नोवामुंडी : कादाजामदा पंचायत के पदापहाड़ दिउरीसायी पिचुआ समेत अन्य हिस्सों में संचालित गिट्टी खदान व क्रशर प्लांटों के विरोध में 18 जनवरी को जगन्नाथपुर एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन होगा. उक्त बातें अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के महासचिव जॉन मिरन मुंडा व अध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने कही. वे गुरुवार को दीघिया गांव में प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्रशर कंपनियांअवैध व मनमानी ढंग से क्रशर प्लांट व गिट्टी खदान चला रही हैं.
क्रशर से उड़ती डस्ट व ब्लास्टिंग से ग्रामीण प्रभावित : उन्होंने कहा कि गिट्टी खदान व क्रशर प्लांट से प्रदूषण बढ़ रहा है. ब्लास्टिंग से घर के खपरा व दीवारें दरकने लगीं हैं. कृषि योग्य भूमि पत्थर से भरने लगे हैं. अवैध कारोबार से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. विरोध करने पर जेल भेजवाने की धमकी दी जाती है.
