मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत कोचा कुड़ना में लाठी से पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस के मुताबिक सोमवार सनिका किस्पोट्टा (32) अपने घर के बाहर बैठा था. इसी दौरान इसी गांव का मंगल किस्पोट्टा आया और सनिका के ऊपर लाठी से प्रहार कर दिया. इससे सनिका के सिर व दाहिनी आंख में गंभीर चोट आयी.
वह बुरी तरह से घायल हो गया. रात के वक्त वाहन सुविधा नहीं मिल पाने के कारण उसे अस्पताल नहीं लाया जा सका. ईलाज के अभाव में सनिका की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार की रात को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया. मृतक की पत्नी बुधनी किस्पोट्टा के फर्द बयान पर मंगल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
मंगल पुलिस की पकड़ से बाहर है. घटना की वजह बताते हुए मृतक की पत्नी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मेरे देवर सोमरा ने मंगल के पिता बीचा किस्पोट्टा को मार डाला था, संभवत: पिता की मौत पर के बदले की भावना को लेकर मंगल ने मेरे पति की हत्या कर दी है.