36 सदस्यीय जनरल कमेटी की घोषणा आज
चाईबासा : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों की जनरल कमेटी गठित होगी. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार 36 सदस्यों की कमेटी तैयार हो रही है, जिसमें विवि के पांच छात्र प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी अंगीभूत कॉलेजों के चयनित 16 विवि प्रतिनिधि भी सदस्य बनाये गये हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार एक सदस्य कम है. खरसावां महिला मॉडल कॉलेज का विवि प्रतिनिधि पद खाली होने से 36 सदस्यों की ही कमेटी बनेगी. इसके अलावा दो नये प्रिंसिपलों, एबीएम कॉलेज की डॉ मुदिता चंद्रा एवं वर्कर्स कॉलेज के डॉ बीएन प्रसाद को भी जगह दी गयी है.
सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ जीपी रजवार पहले से ही जनरल सदस्य नामित हैं. यह कमेटी कमेटी विवि में छात्र संघ के फंड पर विचार कर सर्वसम्मति से खर्च का निर्णय करेगी.
कमेटी में डीन, एचओडी भी शामिल : जनरल कमेटी की बैठक में चार डीन को शामिल किया गया है. इनमें कॉमर्स के डॉ राम प्रवेश प्रसाद, साइंस के डॉ रवींद्र कुमार सिंह, सोशल सांइस डीन डॉ जेपी मिश्रा तथा मानविकी डीन डॉ एसपी मंडल शामिल होंगे. वहीं चार विषय के एचओडी भी होंगे. दर्शनशास्त्र विभाग, केमिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस व कॉसर्म के एचओडी होंगे. कमेटी में चार शिक्षकों, कॉमर्स के डॉ डीके मित्रा, डॉ आरएस दयाल, डॉ टीके खारा, डॉ पीके कर्ण को भी सदस्य बनाया गया है.
प्रत्येक साल छात्र संघ चुनाव के पश्चात जनरल कमेटी का गठन किया जाता है. इस बार भी कमेटी तैयार किया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दिया गया है. कमेटी में शिक्षक, डीन, एचओडी व छात्र प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. नियमित रूप से बैठक कर बजट संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करेगा.
प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू, कोल्हान विवि
