चाईबासा : कैट की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इस बार कुल 20 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. नोवामुंडी के प्रतीक पवार ने सर्वाधिक 99.81 परसेंटाइल हासिल कर कोल्हान टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. देश के 20 आइआइएम में एडमिशन के लिए 15 दिन बाद विद्यार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर कॉल आयेगा. इसके बाद कैट के वेटेज और आइआइएम की प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार उन्हें कॉलेज मिलेगा.
Advertisement
कैट : नोवामुंडी का प्रतीक बना कोल्हान का टॉपर
चाईबासा : कैट की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इस बार कुल 20 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. नोवामुंडी के प्रतीक पवार ने सर्वाधिक 99.81 परसेंटाइल हासिल कर कोल्हान टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. देश के 20 आइआइएम में एडमिशन के लिए 15 दिन बाद विद्यार्थियों को परसेंटाइल […]
आइआइएम इंदौर में केट स्कोर को सिर्फ 30 प्रतिशत वेटेज
आइआइएम इंदौर में कैट के स्कोर के वेटेज को बढ़ा कर इस साल 30 प्रतिशत कर दिया गया है. जबकि देश के अन्य आइआइएम से इसकी तुलना करें, तो वहां कैट स्कोर का औसत वेटेज 60 प्रतिशत है. इसके साथ ही आइआइएम में एडमिशन के लिए 10वीं और 12वीं के अंकों का भी वेटेज रहता है. वहीं कुछ आइआइएम में वर्क एक्सपीरियंस पर भी वेटेज दिया जाता है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा.
सफल उम्मीदवारों की पहली तीन पसंद आइआइएम अहमदाबाद, बेंगलुरू और कोलकाता है.
प्रतीक पवार को मिले सर्वाधिक 99.81 परसेंटाइल, आइआइएम कोलकाता से आया कॉल
प्रतीक ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दसवीं तक की शिक्षा महाराष्ट्र बोर्ड से की. इसके बाद कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए गये. इसके बाद आइएसएम धनबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसी दौरान कैंपस सेलेक्शन हुआ अौर टाटा स्टील ने उन्हें वेस्ट बोकारो के घाटो माइंस में पदस्थापित किया. लेकिन कुछ दिनों उनकी तबादला नोवामुंडी में कर दिया गया. प्रतीक फिलहाल नोवामुंडी माइंस में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि जॉब की वजह से कैट की तैयारी को लेकर स्पेशल तैयारी नहीं की थी. लेकिन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने की वजह से बेसिक क्लियर था.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन करीब दो घंटे की पढ़ाई की. तैयारी के लिए अॉनलाइन स्टडी मैटिरियल का भी सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें आइआइएम कोलकाता से कॉल आ चुका है. वे वहां एडमिशन लेंगे. अपनी हॉबी की जानकारी देते हुए कहा कि फिट रहना पसंद है, इसलिए स्वीमिंग अौर जिम करता हूं. दो बहनें हैं, दोनों महाराष्ट्र में डॉक्टर हैं.
प्रतीक पवार- 99.81
एस श्रीराम- 99.8
स्वप्निल झा- 99.72
शिवम सक्सेना- 99.59
हेम देसाई- 99.51
विक्रम नागमणि- 99.39
अर्पित शर्मा- 99.33
कुणाल सानू- 99.27
शुभम खन्ना- 99.23
शुभम चौधरी- 99.01
शुभम मुंद्रा- 98.95
अमन राज- 98.87
अमन सबत- 98.82
प्रखर रघुवंश- 98.8
ललित तिवारी- 98.56
अनिरुद्ध मित्रा- 98.42
अंशुमन सिंह- 98.24
कौस्तव केशरी नाय- 97.97
मुकुंद अग्रवाल- 97.96
शांतनु मोहंती- 97.9
सौरभ मंडल- 97.81
आदर्श रंजन- 97.63
कुमारी अनुजा- 97.6
सौरभ सुमन- 97.6
अंजनेया झा- 97.39
एलिश भालोदिया- 97.05
शुभम कुमार- 96.94
गरिमा खंडेलवाल- 96.85
सागर- 96.84
स्वरणदीप हाजरा- 96.69
वेणु अनुरंजन- 96.2
रचित भारद्वाज- 96.19
कुमार अभिनव- 96.75
आदित्य रॉय- 95.79
अनुराग शरफ- 95.05
सौरभ कुमार- 95.02
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement