झारखंड दिशुम पार्टी ने दपू रेलवे के आद्रा व चक्रधरपुर रेल मंडल में किया रेल चक्का जाम
Advertisement
ट्रेन सेवा प्रभावित, दो के मार्ग बदले
झारखंड दिशुम पार्टी ने दपू रेलवे के आद्रा व चक्रधरपुर रेल मंडल में किया रेल चक्का जाम चक्रधरपुर : कर दिया. दपू रेलवे के आद्रा रेल मंडल के इंद्राबिल, कांटाडीह, मधुकुंडा व चक्रधरपुर रेल मंडल के मालुका में रेल रोके जाने से यातायात बाधित हुई. इससे चांडिल-पुरुलिया-बोकारो व खड़गपुर-आद्रा-गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रही. […]
चक्रधरपुर : कर दिया. दपू रेलवे के आद्रा रेल मंडल के इंद्राबिल, कांटाडीह, मधुकुंडा व चक्रधरपुर रेल मंडल के मालुका में रेल रोके जाने से यातायात बाधित हुई. इससे चांडिल-पुरुलिया-बोकारो व खड़गपुर-आद्रा-गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रही. इस मार्ग की 9 ट्रेनें रद्द कर दी गयी. वहीं पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व भूवनेश्वर- न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चली. जबकि शालीमार-आद्रा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन खड़गपुर से वापस शालीमार तक वापस लौट गयी.
बोकारो स्टील सीटी -आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा तक चलायी गयी. यह ट्रेन आद्रा से पैसेंजर ट्रेन बनकर बोकारो स्टील सीटी के लिये चली. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को आवागमन करने में काफी परेशानी हुई.
परिवर्तित मार्ग से चली ट्रेनें:
12801 पूरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भाया चांडिल-मुरी-बोकारो स्टील सीटी होकर परिवर्तित मार्ग से चली. यह ट्रेन चांडिल-पुरुलिया-बोकारो स्टील सीटी होकर चलती थी.
22811 भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भाया खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल-मुरी-बोकारो स्टील सीटी होकर परिवर्तित मार्ग से चली. यह ट्रेन खड़गपुर-आद्रा-गोमो होकर चलती थी.
शॉट टर्मिनेट होकर चली दो ट्रेनें:
22861/22862 शालीमार-आद्रा राजरानी एक्सप्रेस खड़गपुर से वापस शालीमार लौटी. खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर के बीच रद्द रही.
63595 बोकारो स्टील सीटी-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा से वापस पैसेंजर बनकर चली. यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रही.
दपू रेलवे की यह 9 ट्रेनें हुई रद्द
18183 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस
69087/68088 विष्णुपुर-धनबाद-विष्णुपुर मेमू ट्रेन
68065 आद्रा -आसनसोल मेमू पैसेंजर
68090/68089 आद्रा-मेदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर
68055 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर
58025 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर
68064 आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर
63592 आसनसोल-बोकारो स्टील सीटी मेमू पैसेंजर
68067 आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement