14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल जीएम ने आधारभूत संरचना के विकास पर दिया जोर

चक्रधरपुर : दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का वार्षिक दौरा किया. जीएम ने रेल मंडल के (चांडिल-टाटा-चक्रधरपुर) 97 किमी रेलखंड के विकास कार्यों व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे की आधारभूत संरचना को विकसित करने और रेलवे क्षमता व उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं […]

चक्रधरपुर : दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का वार्षिक दौरा किया. जीएम ने रेल मंडल के (चांडिल-टाटा-चक्रधरपुर) 97 किमी रेलखंड के विकास कार्यों व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे की आधारभूत संरचना को विकसित करने और रेलवे क्षमता व उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं संरक्षा व अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर नजर दौड़ाया, ताकि रेल कर्मचारियों व यात्रियों की बुनियादी समस्याओं का निदान और उन्हें सहूलियत मिल सके.

श्री अग्रवाल ने टाटा से चक्रधरपुर तक नयी तीसरी व चौथी रेल लाइन परियोजना एवं पटरी बदलने, स्टेशन, सिग्नल पद्धति, पुल व पुलिया, रेल समपार फाटकों पर ब्रिज निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर, सीनी, चांडिल, कांड्रा और टाटानगर में ट्रैक का रख-रखाव व सिग्नल व्यवस्था काफी बेहतर है.

मौके पर दपू रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक (प्रधान) एसके दास, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक सौमित्रा मजूमदार, मुख्य प्रधान अभियंता आरपी व्यास, सीएसटीइ (पी) एसके विश्वास, सीपीआरओ एस घोष, सीएमडी पूरन मल, सीएसओ आर गोयल, सीएओ (कॉन) एस मित्तल, मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसके सिन्हा व चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक छत्रसाल सिंह मौजूद थे.
एक नजर में रेल जीएम का निरीक्षण और उद्घाटन: सुबह 9 बजे रेल जीएम श्री अग्रवाल व जोन के वरीय अधिकारियों की टीम ने चक्रधरपुर से स्पेशल सैलून में निरीक्षण शुरू किये. इस दौरान श्री अग्रवाल ने बड़ाबांबो-राजखरसावां किमी संख्या 296/4-6 पर गैंग (डीटीएम-9) का निरीक्षण किया. करीब 15 मिनट तक गैंग के कार्य प्रक्रिया का जायजा लिया. राजखरसावां-महालीमोरुप किमी संख्या 286/24-26 के 177859 टीवीयू वाले मानवसहित रेल फाटक संख्या 160 व गैंग डीटीएम-7 का निरीक्षण किया. वहीं सीनी में करीब एक घंटे तक स्टेशन, आरआरआइ, क्रू लॉबी, साउथ कॉलोनी, यार्ड व हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया. कांड्रा में बाल उद्यान का उदघाटन किया. जबकि इस्ट कॉलोनी व आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया. इसके अलावा मेजर ब्रिज संख्या 335 एवं टाटानगर में स्टेशन, क्रू लॉबी, यूएसएफडी मशीन का निरीक्षण एवं ग्रिन पैच का उद्घाटन किया.
राजखरसावां-चक्रधरपुर अप लाइन में हुआ स्पीड ट्रायल:दपू रेल जीएम ने राजखरसावां-चक्रधरपुर के अप लाइन में 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चलाकर स्पीड ट्रायल किया. इस दौरान रेल पटरी की गुणवत्ता व क्षमता को ट्रेक रिकॉडिंग कार में रखे एक मशीन के जरिये रिकॉर्ड किया गया.
ऑनलाइन सीएमएस का उद्घाटन :चक्रधरपुर रेल मंडल में कर्मचारियों की क्वार्टर व विद्युत संबंधित तमाम समस्याएं ऑन लाइन वैव पोर्टल के जरिये दर्ज होगी. साथ ही समस्या से जुड़ी फीडबैक मिलेगी. शुक्रवार को रेल जीएम ने चक्रधरपुर में कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) की शुरुआत की. इस प्रणाली का उद्घाटन ऑन लाइन किया गया. इसके अलावा श्री अग्रवाल ने चक्रधरपुर में बाल उद्यान का उद्घाटन किया.
अंडरब्रिज का किया निरीक्षण: महाप्रबंधक ने एसएन अग्रवाल ने राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास (टिडींगटीपा रेलवे फाटक)पर बन रहे अंडरब्रिज का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व अभियंताओं से कार्य प्रगति की जानकारी ली. साथ ही अंडरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel