लगातार हो रही चोरी से दुकानदार व लोग दहशत में
पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में विफल
मझगांव : मझगांव में लगातार हो रही चोरी की वारदात से दुकानदार दहशत में हैं. इसी क्रम में मंगलवार की रात मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरी कर ली गयी.
पुलिस से बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात शाद इंटर प्राइज नामक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर हजारों के मोबाइल व उपकरण चोरी कर ली. दुकान में घुसने के लिये चोरों ने दुकान के पीछे स्थित चदरा काट कर इसके भीतर घुसे थे.
दुकान में रखे लगभग सभी महंगे मोबाइल व उसके उपकरण पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर मो सफीक को चोरी का पता चला. मो सफिक की ओर से इस संबंध में लिखित शिकायत की गयी है. चोरी के सामानों
का मिलान करने के बाद प्राथिमक तौर पर 40 हजार रुपये के मोबाइल व एसेसरिज चोरी होने की बात सामने आयी है. सूचनायोग्य है कि इससे पहले चोरों ने मो सैफुल के घर का ताला तोड़कर 16 लाख रुपये की चोरी
की थी.
