30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान के बाद हाथी अब सब्जियों पर भिड़े

हाथियों के दो झुंड क्षेत्र में मचा रहे उत्पात बिचौलिये ने मानी पैसे ऐंठने की बात, लाभुक को लौटाया चेक नोवामुंडी : मुख्यमंत्री अजजा ग्राम विकास स्वरोजगार योजना के लाभुकों से बिचौलिये ने धमकाकर पैसे ऐंठ लिये. 45 हजार रुपये के चेक से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को बीचौलिया […]

हाथियों के दो झुंड क्षेत्र में मचा रहे उत्पात

बिचौलिये ने मानी पैसे ऐंठने की बात, लाभुक को लौटाया चेक
नोवामुंडी : मुख्यमंत्री अजजा ग्राम विकास स्वरोजगार योजना के लाभुकों से बिचौलिये ने धमकाकर पैसे ऐंठ लिये. 45 हजार रुपये के चेक से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को बीचौलिया प्रशांत चांपिया व लाभुक जानुम सिंह चांपिया को बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने अपने कार्यालय में तलब किया. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद बिचौलिये प्रशांत ने बीडीओ को यह कह कर बरगालने की कोशिश की कि लाभुक जानुम सिंह पांच ग्रामीणों के समक्ष चेक प्रदान किया जिसका हस्ताक्षर भी है. इसके बाद बीडीओ ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बिचौलिया टूट गया.
इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी के नाम पर चेक लेने की बात स्वीकारी. बीडीओ ने सख्त लहजे में आइंदा बीचौलियागिरी कर लाभुक से अधिकारियों के नाम पर दोबारा शिकायत मिली तो जेल जाना पड़ेगा. बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर 45 हजार का चेक (संख्या031710को लाभुक) को वापस किया. दो घंटे तक चली बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकी. गौरतलब है कि इससे पूर्व लाभूको को स्वनियोजन का प्रशिक्षण के दौरान प्रमाण-पत्र देने के नाम पर प्रशिक्षक द्वारा पांच-पांच सौ रुपये लिये जाने की खबर मिलते ही लाभूकों से लिए गये रुपये को तत्काल वापस कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें