13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख रुपये जमा करने पर छूटा बिचौलियों का साथी

पेटेता में शौचालय निर्माण में 16 लाख की अवैध निकासी का मामला बिचौलियों ने मुखिया से ब्लैंक चेक कटवाकर निकाल ली थी राशि मुखिया के लोगों ने बंधक बना रखा था बिचौलियों के नजदीकी को बीडीओ, 20 सूत्री अध्यक्ष की मध्यस्थता में वार्ता के बाद हुई रिहाई 50 शौचालयों की यूसी से काटी जायेगी 6 […]

पेटेता में शौचालय निर्माण में 16 लाख की अवैध निकासी का मामला

बिचौलियों ने मुखिया से ब्लैंक चेक कटवाकर निकाल ली थी राशि
मुखिया के लोगों ने बंधक बना रखा था बिचौलियों के नजदीकी को
बीडीओ, 20 सूत्री अध्यक्ष की मध्यस्थता में वार्ता के बाद हुई रिहाई
50 शौचालयों की यूसी से काटी जायेगी 6 लाख की बकाया राशि
नोवामुंडी : पेटेता पंचायत की मुखिया ज्योति केराई को गफलत में डाल कर शौचालय निर्माण योजना के मद में बिचौलियों द्वारा तीन ब्लैंक चेक कटवाकर 16 लाख रुपये की अवैध निकासी किये जाने को लेकर मुखिया के लोगों ने बंधक बनाये आरोपियों के सहयोगी रेहान को बुधवार के दिन रिहा कर दिया. उसे बंदी बनाकर सचिवालय भवन में रखा गया था.
सरकारी राशि जमा करने के बाद जगन्नाथपुर निवासी रेहान को शाम में मुक्त किया गया. दोनों बिचौलियों, राजा मियां एवं शहबाज साहेबगंज जिलांतर्गत राजमहल के मुर्गा गांव के निवासी हैं. रेहान को बंघक बनाने की सूचना मिलने पर राजा मियां अपने समर्थकों के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचा. बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूलाल मांझी व बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी के साथ आरोपियों के बीच पांच घंटे चली मैराथन बैठक के बाद समझौता हुआ, जिसमें अवैध रूप से निकाले गये 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से मुखिया समेत मैटीरियल सप्लायर प्लाइ सेंटर मोईनुद्दीन व अर्जुन तारा ट्रेडर के मालिक जगदीश साव के बैंक खाते में जमा कराया गया. शेष राशि 50 शौचालयों के लिए प्राप्त यूसी के मद की राशि से काट लेने को कहा गया.
प्रखंड समन्वयक काशीनाथ को बीस सूत्री अध्यक्ष ने लगायी फटकार : समझौता वार्ता में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूलाल मांझी ने प्रखंड समन्वयक काशीनाथ सोनकर को जिम्मेवार मानते हुए जम कर फटकार लगायी. कहा कि शौचालय निर्माण में बीचौलियों से सांठगांठ कर मुखिया पर दबाब डालकर ब्लैंक चेक कटवाया गया था. पूरे प्रकरण में काशीनाथ की भूमिका संदिग्ध है.
हतनाबेड़ा के शौचालय निर्माण में अनियमितता की हुई थी जांच : इससे पूर्व प्रभात खबर में पेटेता पंचायत में शौचालय निर्माण में धांधली की खबर प्रमुखता से छपी थी. बाद में जिला पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की, जिसमें व्यापक अनियमितताएं पायी गयी थीं. बावजूद इसके मामले की येन केन प्रकारेण लीपापोती कर दी गयी थी.
प्रखंड समन्वयक काशीनाथ सोनकर के कहने पर चेक काटा गया था. सोनकर ने कहा था कि चेक नहीं देंगे तो काम कैसे होगा! बताया जा रहा है कि शौचालय में बीचौलिये अवैध कमाई से हवाई जहाज पर चलते हैं.
ज्योति लागुरी, मुखिया पेटेता पंचायत
शौचालय निर्माण की सीबीआइ से जांच करायी जाय. व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है.
इजहार राही, झामुमो के केंद्रीय सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें