ससुराल जाने के लिए निकला था बाघमारा निवासी
Advertisement
झींकपानी : चलती ट्रेन से उतरने में दोनों पैर कटे, मौत
ससुराल जाने के लिए निकला था बाघमारा निवासी पॉकेट में आधार कार्ड मिलने से हुई पहचान रातभर पटरी पर रहा शव, कुत्ते ले गये दोनों पैर गलत ट्रेन में बैठ जाने के बाद जल्दबाजी में था युवक चाईबासा : ससुराल जाने के लिए घर से निकला युवक गलत ट्रेन में चढ़ जाने के कारण झींकपानी […]
पॉकेट में आधार कार्ड मिलने से हुई पहचान
रातभर पटरी पर रहा शव, कुत्ते ले गये दोनों पैर
गलत ट्रेन में बैठ जाने के बाद जल्दबाजी में था युवक
चाईबासा : ससुराल जाने के लिए घर से निकला युवक गलत ट्रेन में चढ़ जाने के कारण झींकपानी स्टेशन पर चलती ट्रेन में उतरने के दौरान पटरी पर गिरा गया. दोनों पैर कटने से मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. शव रातभर रेलवे लाइन पर पड़े रहने के कारण दोनों कटे पैर कुत्ता उठाकर ले गया. घटना की जानकारी मिलने पर झींकपानी थाना के पुलिस मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान टोकलो थानांतर्गत बाघमारा गांव निवासी गुलशन हांसदा के रूप में हुई. मृतक के पॉकेट में उसका आधार कार्ड और पत्नी का वोटर कार्ड मिला.
पुलिस ने गांव जाकर परिजनों को दी जानकारी
पुलिस ने घटना की जानकारी टोकलो के थाना प्रभारी को दी. टोकलो थाना प्रभारी ने मृतक के परिवार को बाघमारा गांव जाकर घटना की जानकारी दी. उसके परिजन और रिश्तेदार सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को सौंप दिया.
खरसावां के काशीडीह में है ससुराल
परिजनों ने बताया कि गुलशन हांसदा 31 दिसंबर को अपना ससुराल खरसावां के काशीडीह गांव जाने के लिए निकला था. लोगों ने बताया कि वह चक्रधरपुर से गलत ट्रेन से बैठकर नोवामुंडी पहुंच गया. वह नोवामुंडी से वापस गुवा-टाटा पैसेंजर से आने के दौरान झींकपानी के पास चलती ट्रेन से उतरने लगा. इसी दौरान रेल पटरी पर गिर गया. उसका दोनों पैर कटकर अलग हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement