14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिशु मृत्यु दर घटाने के लिए बच्चों को विटामिन-ए पिलाएं

झारखंड मातृ-शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम शुरू अति कुपोषित बच्चों को किया जायेगा चिह्नित चाईबास : मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाना जरूरी है. विटामिन ए शिशु का सुरक्षा कवच और कृमिनाशक है. इससे बच्चों में रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. शरीर को सुचारू […]

झारखंड मातृ-शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम शुरू

अति कुपोषित बच्चों को किया जायेगा चिह्नित
चाईबास : मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाना जरूरी है. विटामिन ए शिशु का सुरक्षा कवच और कृमिनाशक है. इससे बच्चों में रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए विटामिन ए की काफी जरूरत है. उक्त बातें जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर ने कही. वे गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड मातृ-शिशु स्वास्थ्य एव पोषण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने दीप प्रज्वलित कर व बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर की.
जिले में कुपोषण सबसे बड़ी समस्या
डॉ कुजूर ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में कुपोषण की समस्या अधिक है. मातृ-शिशु दर में कमी लाने के लिए एक महीने तक कुपोषित बच्चों की खोज की जायेगी. बच्चों को विटामिन ए का सिरप और गर्भवती महिला व धात्री माताओं को आइएफए की दवा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले यह कार्यक्रम कैचअप राउंड के नाम से चलाया जाता था. अब उसे मातृ-शिशु स्वास्थ्य पोषण के रूप में चलाया जा रहा है.
जच्चा-बच्चा को दिया जायेगा विटामिन ए : सीएस
सिविल सर्जन डॉ बरवार ने कहा कि विटामिन ए की दवा पिलाने से शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. विटामिन ए से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यह रतौंधी एवं कुपोषण से भी बचाव करता है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को विटामिन ए की दवा दी जायेगी. उन्होंने एएनएम को कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की दवा देनी है. उन्होंने कार्य में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ हरिपाल सोनार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी गोपालिका, कुमारडुंगी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सोरेन, डब्ल्यूएचओ के डॉ मनोज कुमार, यूनिसेफ के अनिल कुमार, डॉ संगीता मुंडरी समेत काफी संख्या में एमपीडब्ल्यू, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel