तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पलटी
Advertisement
दुर्घटना में बड़बिल थाने के रिजर्व कांस्टेबल की मौत
तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पलटी रिमुली के जामनालिया के पास हुई दुर्घटना ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था कांस्टेबल जैंतगढ़ : क्योंझर जिले के बड़बिल थाने के रिजर्व कांस्टेबल धर्मेश मांझी की शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे बड़बिल थाने से ड्यूटी समाप्त कर छुट्टी पर बारिया थानांतर्गत […]
रिमुली के जामनालिया के पास हुई दुर्घटना
ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था कांस्टेबल
जैंतगढ़ : क्योंझर जिले के बड़बिल थाने के रिजर्व कांस्टेबल धर्मेश मांझी की शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे बड़बिल थाने से ड्यूटी समाप्त कर छुट्टी पर बारिया थानांतर्गत अपने गांव बर्धना जा रहे थे. घटना मध्याह्न करीब 12 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धर्मेश की बाइक(ओडी-09सी/6541) काफी तेज रफ्तार में थी. इस दौरान रिमुली के जामनालिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. उनकी बाइक सड़क किनारे पलट गयी. दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट आयी.
घायल अवस्था में काफी समय तक सड़क पर पड़े रहे. इस बीच राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें तत्काल चंपुआ अस्पताल लाया था. जहां करीब 15 मिनट तक इलाज के दौरान उन्होंने दोपहर लगभग एक बजे दम तोड़ दिया. उधर घटना की जानकारी पाकर बड़बिल पुलिस के कर्मचारी व मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement