किरीबुरू : झारंखड माइंस मजदूर यूनियन किरीबुरू व मेघाहातुबुरू इकाई की नई कमेटी का गठन हुआ. इसमें सर्वसम्मति से चंपाई सोरेन को केन्द्रीय अध्यक्ष, जीएस मिश्रा को उपाध्यक्ष, एनएन घटवारी को महासचिव, वीरसिंह मुंडा, एके मुखर्जी व चोकरो सिंकू को सचिव, डीएम हेरेंग, दामू सोय व एसपी गुप्ता को सहायक सचिव, आशीषन मानकी, तुलसी भूषण दास, आरडी मांझी को कार्यालय सचिव, बीसी महतो, जीएन महतो, सरोज कांत महतो को सहायक कार्यालय सचिव, बादल भूमिज, महेंद्र दास,
जीएस कर को संगठन सचिव, एतवा गुड़िया, भोला प्रसाद, पशुपति महतो को सहायक संगठन सचिव, एसएल तांती व बीएस पुरती को कोषाध्यक्ष, गंगाराम गुड़िया को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा 16 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. किरीबुरू शाखा के चयनित पदाधिकारियों में बोआस बोदरा को उपाध्यक्ष, सुजीत कुजूर को महासचिव, मनजीत सिंह को सचिव, सुप्रियम लागुरी को सहायक सचिव, निर्देश नायक को कार्यालय सचिव, जीत नाग, पौलुस लुगुन
को सहायक कार्यालय सचिव, जोहन गुड़िया, भीमसेन महतो, मतियास सोय, सागेन सुलेमान लुगुन को संगठन सचिव, शारदा पुरती, संतोष कुमार तोपनो, राय सिंह मुंडा, जुनास डोडराई को सहायक संगठन सचिव, अब्राहम आइंद को कोषाध्यक्ष एवं बुनिफास पूर्ति को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा 14 लोगों को सदस्य चुना गया है. इसके अलावा मेघाहातुबुरू सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में यूनियन के महासचिव बीएस बोदरा एवं एएस तोरकोट के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी.