11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन अपहृत युवक मुक्त, कांग्रेस नेता व युवती सहित 14 गिरफ्तार

गोइलकेरा / चाईबासा / रांची : भाजपा नेता मदन सिंह के अपहृत पुत्र शिवम सिंह (15), भतीजा गौरव सिंह (16) और रांची के पावर हाउस चौक निवासी सैंकी (21) को पुलिस ने शुक्रवार रात खोज निकाला. पुलिस को तीनों चाईबासा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव से मिले. बताया जाता है […]

गोइलकेरा / चाईबासा / रांची : भाजपा नेता मदन सिंह के अपहृत पुत्र शिवम सिंह (15), भतीजा गौरव सिंह (16) और रांची के पावर हाउस चौक निवासी सैंकी (21) को पुलिस ने शुक्रवार रात खोज निकाला. पुलिस को तीनों चाईबासा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव से मिले.

बताया जाता है कि अपहरणकर्ता तीनों को टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में लेकर कहीं जा रहे थे. पुलिस को इसकी पुख्ता खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनुवा जाने वाली सड़क की घेराबंदी कर दी. इस दौरान बरकेला गांव में एंबुश लगाकर खड़ी पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक टाटा मैजिक को चारों तरफ से घेर लिया तथा अपहृत तीनों युवकों को गाड़ी से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया.
मामले में पुलिस ने कांग्रेस के चाईबासा विधानसभा का पूर्व प्रत्याशी अशोक सुंडी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. अशोक सुंडी भी गाड़ी में सवार था. 11 लोगों की गिरफ्तारी चाईबासा इलाके से हुई है.
एक युवती सहित तीन को रांची से गिरफ्तार किया गया है. शिवम, गौरव और सैंकी को रांची से पांच सितंबर को अगवा किया गया था. अपहरणकर्ताओं की ओर से फिरौती की रकम 50 करोड़ से शुरू होकर आठ करोड़ रुपये तक पहुंच गयी थी. पहले 50 करोड़, फिर 20 करोड़ आैर घटकर यह रकम आठ करोड़ पर पहुंच गयी थी.
गोइलकेरा के अराहासा गांव में रखा गया था तीनों को : टाटा मैजिक में सवार अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर पुलिस ने गोइलकेरा के अराहासा गांव में छापेमारी की. गांव के मुंडा टोली स्थित बीरेंद्र कोड़ा के घर में अपहरणकर्ता छिपे थे. पुलिस ने घर में सो रहे सुखदेव कोड़ाह, रजनीश चौधरी, राजेश देवगम, तुलसी दास कोड़ाह, ब्रजेश कुमार को मौके पर पकड़ लिया.
अगवा करने के बाद इसी घर में युवकों को रखा गया था. पुलिस ने यहां से तीन हथियार बरामद किये हैं. नशे की सूई और अन्य नशीला पदार्थ भी मिले हैं.ऑपरेशन के दौरान चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनुवा जाने वाली सड़क की घेराबंदी कर दी थी. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
रामगढ़ के आजसू नेता का भी नाम : बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों में रामगढ़ का एक आजसू नेता भी शामिल है. अपहरण के दौरान उसी की कार का प्रयोग किया गया था. कार भी बरामद कर ली गयी है. अपहरण में धनबाद, बोकारो, रांची और चाईबासा के अपराधियों की भी भूमिका सामने आ रही है. पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी सिर्फ मोहरे हैं. पुलिस अपहरण के मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामले में चंदन सोनार और उसके सहयोगी राकेश सिंह की भी तलाश कर रही है.
अपहरण में दो कार का हुआ था इस्तेमाल, नशे की सूई देकर रखा था तीनों को
अपहरणकर्ता टाटा मैजिक से लेकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने पकड़ा
चंदन सोनार और उसके सहयोगी राकेश सिंह की पुलिस कर रही तलाश
तीनों लड़कों को सकुशल चाईबासा से बरामद कर लिया गया है. उन्हें शनिवार शाम को रांची ले आया गया है. मामले में एक दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी चाईबासा और रांची से की गयी है. अभी कुछ और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
अमोल वीणुकांत होमकर, डीआइजी, रांची रेंज
डीआइजी व दोनों एसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग :
रांची रेंज के डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर, कोल्हान डीआइजी साकेत सिंह, रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, चाईबासा एसपी अनीश गुप्ता मॉनीटरिंग कर रहे थे.
फिल्मी अंदाज में हुआ था अपहरण
पुलिस सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता के बेटे से एक युवती ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की. फिर अपना मोबाइल नंबर दिया. मोबाइल से बातचीत शुरू हो गयी. इसी दौरान युवती ने मिलने के लिए बुलाया. इसी क्रम में तीनों पांच सितंबर को नगड़ी के बालालौंग स्थित रिंग रोड के पास पहुंचे, जहां से अगवा कर लिये गये. पुलिस ने फेसबुक से दोस्ती करनेवाली युवती को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये हुए गिरफ्तार
सवारी गाड़ी से : अशोक सुंडी (पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, चाईबासा), बीरेंद्र कोड़ा (चाईबासा), सुजीत उपाध्याय, रणविजय सिंह और ड्राइवर व खलासी.
अराहासा (गोइलकेरा) गांव से : रजनीश चौधरी (धनबाद), राजेश देवगम (पूर्णिया, चाईबासा), तुलसी दास, सुखदेव कोड़ाह (अराहासा), ब्रजेश (बरियातू, रांची).
पुलिस ने नींद से जगाकर अपहर्ताओं को किया गिरफ्तार
रांची के भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र समेत तीन अगवा युवकों को पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात चाईबासा से 10 किलोमीटर दूर बरकेला गांव से किया. मौके से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने रात में लगभग एक बजे अराहासा गांव में बीरेंद्र कोड़ा के घर को चारों तरफ से घेर लिया और दीवार फांदकर अंदर घुसी.
उस समय सुखदेव कोड़ाह, रजनीश चौधरी, राजेश देवगम, तुलसी दास कोड़ाह, ब्रजेश कुमार गहरी नींद में सो रहे थे. पुलिस ने सभी को नींद से उठाकर गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel