डीएसपी ने ग्रामीणों को बरामद सामग्री के फोटो दिखाये
Advertisement
शंकर की गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं ने घेरा थाना
डीएसपी ने ग्रामीणों को बरामद सामग्री के फोटो दिखाये बंदगांव : नक्सली सहयोगी होने के आरोप में शंकर बोदरा को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में गुरुवार को सोयमारी की सैकड़ों महिलाओं ने कराइकेला थाने को घेर लिया. इस पर खुद डीएसपी सकलदेव राम कराइकेला थाना पहुंचे और ग्रामीणों से बात की और समझा-बुझाकर शांत […]
बंदगांव : नक्सली सहयोगी होने के आरोप में शंकर बोदरा को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में गुरुवार को सोयमारी की सैकड़ों महिलाओं ने कराइकेला थाने को घेर लिया. इस पर खुद डीएसपी सकलदेव राम कराइकेला थाना पहुंचे और ग्रामीणों से बात की और समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर कई आरोप लगाये.
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस सर्च अभियान के दौरान निर्दोष ग्रामीणों को तंग कर रही है. उन्होंने आरोप लगाये कि पुलिस घरों में जूता पहनकर घुस जाती है और ग्रामीणों से मारपीट करती है. महिलाओं ने कहा कि जूता पहनकर घुसने से उनका पूजाघर अपवित्र हो रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार शंकर बोदरा निर्दोष है और पुलिस ने उसे फंसाया है. उन्होंने मांग रखी कि पुलिस सर्च अभियान चलाये लेकिन घर में न घुसे.इस पर डीएसपी सकलदेव राम ने कहा कि पुलिस उसी से पूछताछ करती है
जिस पर शक होता है, निर्दोषों को तंग बिल्कुल नहीं करती. उन्होंने कहा कि शंकर बोदरा माओवादी जीवन कंडुलना का सहयोगी है और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बम, बंदूक, नक्सली साहित्य बरामद किये हैं. उन्होंने ग्रामीणों को बरामद सामग्री के फोटो भी दिखाये. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस किसी के पूजाघर में जूते पहन प्रवेश नहीं करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement