14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा से पूर्व कॉलेज कर्मियों को मिलेगा वेतन

चाईबासा : दुर्गापूजा से पहले कोल्हान विवि सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में सेवारत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. विवि प्रशासन के विशेष आग्रह पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल के प्रयास से दशहरे का अवकाश घोषित होने से पहले करीब 1000 कर्मचारियों को सीधे राहत मिली है. दरअसल पिछले कुछ […]

चाईबासा : दुर्गापूजा से पहले कोल्हान विवि सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में सेवारत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. विवि प्रशासन के विशेष आग्रह पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल के प्रयास से दशहरे का अवकाश घोषित होने से पहले करीब 1000 कर्मचारियों को सीधे राहत मिली है.

दरअसल पिछले कुछ माह से विवि के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भुगतान कोषागार के जरिए किया जा रहा है. राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन व पेंशन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी है. विवि की ओर से कोषागार को अगस्त माह के वेतन भुगतान के लिए विपत्र भेजा गया था. इसे पश्चिमी सिंहभूम के कोषागार ने उपलब्ध राशि की कमी का हवाला देते हुए रोक दिया था. कहा गया था कि अघोषित रूप से मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुआ है कि 20 लाख से अधिक का भुगतान न किय जाए. ऐसे में शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर संकट पैदा हो गया था.

विवि के वित्त विभाग की ओर से मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. तय किया गया कि अगर कोषागार से भुगतान नहीं होता तो विवि के ए अकाउंट से अग्रिम भुगतान किया जाएगा. कोषागार की ओर से दी जा रही 20 लाख की राशि एक महाविद्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों के लिए भी पर्याप्त नहीं थी. ऐसे में विवि की कुलपति की ओर से मामले की जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को दी गई. इसके बाद विवि के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भुगतान सुनिश्चित कराया गया.
35 हजार छात्रों को दी जायेगी डिग्री
कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में तकरीबन 35 हजार छात्रों के बीच डिग्री का वितरण किया जायेगा. इसके लिए नवंबर के दूसरे पखवाड़े की तिथि तय है. अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर दी जायेगी. विवि में दीक्षांत समारोह से पहले 10 नवंबर को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है. विवि में पहली बार सीनेट के लिए 13 प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. इसमें 10 प्रतिनिधि कॉलेजों से चुने जायेंगे, वहीं दो प्रतिनिधि विवि के पीजी डिपार्टमेंट से चुने जायेंगे. शिक्षकेतर कर्मचारियाें का भी एक प्रतिनिधि होगा. इसके लिए छह नवंबर को चुनाव होगा. शिक्षक प्रतिनिधियों की मतगणना 6 नवंबर को होगी वहीं शिक्षकेतर कर्मचारी के प्रतिनिधि के लिए मतगणना मुख्यालय में सात नवंबर को होगी. सात नवंबर को ही शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel