17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूल, अस्पताल को अपना समझ करें देखभाल

चाईबासा : विद्या विकास समिति ने बुधवार को चाईबासा के माधव सभागार में तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया. इसमें राज्यभर से 300 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य और पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर की. सामूहिक वंदना व […]

चाईबासा : विद्या विकास समिति ने बुधवार को चाईबासा के माधव सभागार में तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया. इसमें राज्यभर से 300 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य और पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर की.

सामूहिक वंदना व अतिथि परिचय हुआ. कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि समिति सुदूर इलाके में शिक्षा दे रही है. राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विकास सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. स्कूल, कॉलेज व अस्पताल को अपना समझकर देखभाल करें. सरकारी स्कूल, अस्पताल कैसे बेहतर ढंग से चले, इसपर विचार करें. अतिथि स्वागत विभाग प्रमुख रामअवतार साहू, प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने प्रस्ताव भाषण दिया. प्रदेश मंत्री लालधारी सिंह ने आभार व्यक्त किया.

अर्चना कुमारी ने व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर रामअवतार नरसारिया, दिलीप झा, रेंगो बोदरा, रामदयाल मिश्रा, बजरंग चिरानियां, दिलीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रजापति आदि उपस्थित थे. मंच संचालन गोपेश कुमार घोष ने किया.

माधव सभागार में एसी लगाने का प्रस्ताव : माधव सभागार का निर्माण सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने सांसद निधि से किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माधव सभागार में एसी लगाने की गिलुवा से बात कही. सीएम ने कहा कि इसमें अब एसी की कमी है. माधव सभागार में लगेगी छह एसी : गिलुवा. कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों से सरकार ने निबटना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर सांसद ने माधव सभागार में छह एसी लगाने की घोषणा की. सांसद ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में माधव सभागार में एसी लगा दी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel