चाईबासा : विद्या विकास समिति ने बुधवार को चाईबासा के माधव सभागार में तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया. इसमें राज्यभर से 300 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य और पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर की.
सामूहिक वंदना व अतिथि परिचय हुआ. कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि समिति सुदूर इलाके में शिक्षा दे रही है. राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विकास सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. स्कूल, कॉलेज व अस्पताल को अपना समझकर देखभाल करें. सरकारी स्कूल, अस्पताल कैसे बेहतर ढंग से चले, इसपर विचार करें. अतिथि स्वागत विभाग प्रमुख रामअवतार साहू, प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने प्रस्ताव भाषण दिया. प्रदेश मंत्री लालधारी सिंह ने आभार व्यक्त किया.
अर्चना कुमारी ने व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर रामअवतार नरसारिया, दिलीप झा, रेंगो बोदरा, रामदयाल मिश्रा, बजरंग चिरानियां, दिलीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रजापति आदि उपस्थित थे. मंच संचालन गोपेश कुमार घोष ने किया.