चाईबासा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय की एक महिला कर्मचारी साइबर क्राइम की शिकार हो गयी. इलाहाबाद बैंक शाखा के खाते से 25 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये. गांधी टोला निवासी कर्मचारी विभा सिंह के बयान पर 18 अगस्त 2017 को सदर थाने में मोबाइल धारक 7294800556 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में बताया है कि 12 अगस्त 17 को उनके फोन से उक्त नंबर का फोन आया. फोन से बताया कि आपका आधार नंबर और पैन नंबर बैंक में नहीं दिया हुआ है. इसके कारण बैंक का खाता बंद हो जायेगा. आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर मांगा. विश्वास में होकर उसे आधार नंबर और एटीएम का पिन नंबर उसे सही-सही बता दिया. इसके बाद उसने बैंक का अपना मिनी स्टेटमेंट निकाली, तो खाते से 25,000 रुपये गायब पाया.