10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैंतगढ़ में मानकी मुंडा संघ की बैठक हुई

जैंतगढ़ : जैंतगढ़ डाक बंगला परिसर में रविवार को मानकी मुंडा संघ की बैठक गुमुरिया के मानकी रामचंद्र लागुरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें ऑनलाइन मालगुजारी का विरोध किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से ऑनलाइन मालगुजारी वसूली, ऑनलाइन जाति, अावासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने का विरोध किया गया. मामु संघ के अंचल सचिव जमादार […]

जैंतगढ़ : जैंतगढ़ डाक बंगला परिसर में रविवार को मानकी मुंडा संघ की बैठक गुमुरिया के मानकी रामचंद्र लागुरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें ऑनलाइन मालगुजारी का विरोध किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से ऑनलाइन मालगुजारी वसूली, ऑनलाइन जाति, अावासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने का विरोध किया गया. मामु संघ के अंचल सचिव जमादार लागुरी ने कहा कि सरकार मानकी मुंडा के अधिकार का हनन कर रही है. कोल्हान में मानकी मुंडा प्रथा सशक्त है.

इसका अपना अधिकार क्षेत्र है. धीरे-धीरे सरकार हमारे अधिकार का हनन कर रही है. मालगुजारी सीधे मानकी मुंडा से जुड़ा है. ऑनलाइन मालगुजारी वसूली का पुरजोर विरोध किया जायेगा.

जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के लिए लगाना पड़ रहा चक्कर
तुरली के मानकी दीपक लागुरी ने कहा नियमत: एक महीने में जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बन जाना चाहिए. लोगों को 6-6 माह प्रज्ञा केंद्र का चक्कर काटना पड़ता है. गुमुरिया के मानकी राम चंद्र लागुरी ने कहा मालगुजारी जमा होने के बावजूद वर्ष 2010 से जोड़कर लिया जा रहा है. इसमें वसूलकर्ता का नाम व हस्ताक्षर नहीं है. इसका उपयोग न्यायालय में साक्ष्य रूप में नहीं किया जा सकता है. सर्वसम्मति से आगामी 30 अगस्त को ऑनलाइन मालगुजारी व ऑनलाइन प्रमाण पत्र के विरोध में आयुक्त कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. इसमें मानकी मुंडा, डाकुवा के अलावा प्रत्येक गांव से 5-5 रैयत शरीक होंगे. बैठक में मुख्य रूप से चंद्र मोहन लागुरी, कृष्णा दोराई, दीपक प्रधान, प्रताप पिंगुवा, बदरी लागुरी, कृष्णा जोजो, नरेश प्रधान, ईश्वर प्रधान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें