सभी घायलों का सदर अस्पताल में कराया गया भरती
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में मुफ्फसिल थानांतर्गत आचू गांव निवासी समुएल सोय, रिंकु बानरा, मेरी टोला निवासी बादल टोप्पो और गुटूसाई क्रशर कॉलोनी निवासी जोल फोपन खाखा शामिल हैं. सभी के चेहरे में चोट आयी है. जानकारी के अनुसार आचू निवासी समुएल सोय और रिंकु बानरा सोमवार की शाम करीब पांच बजे बाजार से घर लौट रहे थे.
डिलियामार्चा गांव के पास बाइक से गिर गये. दोनों के चेहरे व शरीर में चोट लगी है. बादल टोप्पो बड़ी बाजार के पास से बाइक से गिर गया. जोल फोपन खाखा को एक बाइक चालक ने स्कूटी में धक्का मारा. इससे चेहरे में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे गुटूसाई क्रशर कॉलोनी स्थित बरजो निवास में अपनी स्कूटी अंदर कर रही थी. उसी समय काफी तेज रफ्तार से बाइक चालक आया और पीछे से स्कूटी में धक्का मारकर भाग गया.
