बड़बिल. हॉस्टल की लड़कियों के साथ लंबे समय से हो रहा था गलत काम
Advertisement
बच्चियों के यौन शोषण में प्राचार्य व कुक गिरफ्तार
बड़बिल. हॉस्टल की लड़कियों के साथ लंबे समय से हो रहा था गलत काम गलत तरीके से छूने का विरोध करने पर हेडमास्टर ने एक बच्ची को उठाकर पटका प्रत्यक्षदर्शी बच्चे ने गांववालों को लिखित में दी पूरी जानकारी अगले दिन पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस, बच्चियों ने सुनाई आपबीती बड़बिल : जोड़ा थाना […]
गलत तरीके से छूने का विरोध करने पर हेडमास्टर ने एक बच्ची को उठाकर पटका
प्रत्यक्षदर्शी बच्चे ने गांववालों को लिखित में दी पूरी जानकारी
अगले दिन पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस, बच्चियों ने सुनाई आपबीती
बड़बिल : जोड़ा थाना क्षेत्र के बिरकेला पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर सुरेंद्र कुमार राणा और रसोइया राधाकांत नायक को हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों के शारीरिक शोषण के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद की है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को हेडमास्टर राणा ने स्कूल की एक बच्ची को बुलाकर उसके शरीर पर गलत तरीके से हाथ फेरना शुरू कर दिया जिसका बच्ची ने विरोध किया तो राणा ने उसे उठाकर पटक दिया. इस घटना को स्कूल का एक अन्य बच्चा देख रहा था जिसने गुरुवार को एक कागज पर पूरी बात लिखकर गांववालों को दे दी.
ग्रामीणों ने गुरुवार की रात ही बिलाईपदा चौकी पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी और शुक्रवार को गांव के स्कूल आने को कहा. शुक्रवार सुबह जब पुलिस पहुंची तो स्कूल के हॉस्टल में रह रही बच्चियों ने हेडमास्टर व रसोइया की करतूतों की पूरी कहानी सुना दी. इसके बाद पुलिस ने हेडमास्टर राणा और रसोइया नायक को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार शाम को जोड़ा पुलिस दोनों आरोपियों को बिलाईपदा पुलिस चौकी से जोड़ा थाना ले आई.
इधर, जोड़ा बीडीओ अरुण कुमार मल्लिक ने घटना पर जानकारी मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं.
चश्मदीद की पहचान गुप्त रखी : ग्रामीणों ने जिस बच्चे द्वारा लिखी गयी चिट्ठी के आधार पर पुलिस को जानकारी दी उसकी पहचान गुप्त रखी गयी है. उसने घटना की जानकारी गांव वालों को सीधे नहीं दी, बल्कि कागज पर लिखकर ऐसी जगह छोड़ दिया जहां से आम तौर पर लोगों का आना-जाना हो. चिट्ठी मिलने पर मामले का खुलासा हुआ.
फिल्म दिखाने के बहाने गलत काम
हेड मास्टर सुरेन्द्र कुमार राणा स्कूल की छुट्टी होने के बाद हॉस्टल में रह रही बच्चियों को मोबाइल में फिल्मी गाने और फिल्म दिखाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूता और शरीर पर हाथ फेरता था. इन सब घटनाओं में स्कूल का रसोइया राधाकांत नायक भी शामिल था. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. हेडमास्टर ने बच्चियों को पहले ही किसी को नहीं बताने की चेतावनी दे रखी थी. इस कारण बच्चे अपना मुंह बंद किये हुए थे.
भाग चुकी हैं तीन लड़कियां
स्कूल में कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चे पढतें हैं. जिनकी कुल संख्या 143 है. इनमें 40 बच्चे हॉस्टल में रहकर पढाई करते हैं जिनमें 18 लड़कियां और 22 लड़के हैं. हेडमास्टर से परेशान पहले ही तीन लड़कियां स्कूल से भागकर घर चली गयी थीं जो परिवार द्वारा बहुत समझाने-बुझाने के बाद भी हॉस्टल नहीं लौटीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement