21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

227 उपभोक्ताओं के 45 लाख फंसे, कर्मी गये कोर्ट

ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का मामला शाखा प्रबंधक ने एसपी को पत्र लिख सुरक्षा मांगी कंपनी के निदेशक की संपत्ति जब्त होने के कारण भुगतान में परेशानी चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार में संचालित ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत के बाद स्थानीय शाखा प्रबंधक शशिकांत ठाकुर […]

ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का मामला

शाखा प्रबंधक ने एसपी को पत्र लिख सुरक्षा मांगी
कंपनी के निदेशक की संपत्ति जब्त होने के कारण भुगतान में परेशानी
चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार में संचालित ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत के बाद स्थानीय शाखा प्रबंधक शशिकांत ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट किया है. पत्र में कहा गया कि चाईबासा स्थित सोसाइटी में करीब 227 उपभोक्ताओं के करीब 45 लाख रुपये फंसे हैं. सोसाइटी प्रबंधन के खिलाफ कोलकाता में सीबीआइ केस चल रहा है. इस मामले में कंपनी के निदेशक के करोड़ों की संपत्ति जब्त हो गयी है.
इस कारण उपभोक्ताओं का भुगतान नहीं हो पा रहा है. स्थानीय प्रबंधक शशिकांत ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के मद्देनजर तीन और साथियों के साथ उन्होंने स्थानीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. शाखा को जहां से पैसे मिल रहे हैं, उसी अनुपात में उपभोक्ताओं का भुगतान किया जा रहा है.
स्थानीय शाखा में चार कर्मचारी कार्यरत, छह महीने से वेतन नहीं
शाखा प्रबंधक शशिकांत ठाकुर के मुताबिक चाईबासा शाखा में वर्तमान में चार कर्मचारी हैं. उन्हें छह महीने से वेतन नहीं मिला है. आये दिन लोग शाखा में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा पर सवाल है. वर्ष 2014 में चाईबासा में सोसाइटी की शाखा स्थापित की गयी. पैसे के भुगतान में समस्या शुरू होने के बाद सोसाइटी के कर्मचारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
उपभोक्ता ने की थी एसपी से शिकायत
सोसाइटी के खिलाफ उपभोक्ता चाईबासा निवासी बुधन सिंह हेस्सा ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है. उसने कंपनी पर कुल 1,81,588 रुपये का दावा ठोका है. कंपनी व उसके कर्मचारी पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. एसपी ने डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.
ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के मामले की जांच की जा रही है. सभी पक्षों की बात सुनने व कागजात की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
– प्रकाश सोय, डीएसपी (हेडक्वार्टर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें