14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण के लिए ठेका कंपनी ने बनायी थी डायवर्सन व सड़क

कंपनी मरम्मत को तैयार, बारिश के थमने का इंतजार गालूडीह : क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण रविवार को गालूडीह और घाटशिला के बीच कापागोड़ा के पास एक नाले के उफनने से एनएच 33 पर बनी डायवर्सन पुलिया और सड़क बह गयी. संयोग से घटना के समय डायवर्सन पुलिस पर कोई वाहन नहीं […]

कंपनी मरम्मत को तैयार, बारिश के थमने का इंतजार

गालूडीह : क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण रविवार को गालूडीह और घाटशिला के बीच कापागोड़ा के पास एक नाले के उफनने से एनएच 33 पर बनी डायवर्सन पुलिया और सड़क बह गयी. संयोग से घटना के समय डायवर्सन पुलिस पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था जिससे बड़ा हादसा टल गया.
सुबह करीब साढ़े 10 बजे डायवर्सन सड़क बहने के बाद एनएच अवरुद्ध हो गया है. हाइवे पर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गये हैं. झारखंड से बंगाल और ओड़िशा का संपर्क कट गया है. फोरलेन का काम करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन मरम्मत काम में जुट गयी है. लेकिन नाले में पानी ज्यादा होने के कारण दिक्कत आ रही है. बारिश रुकने और पानी का बहाव कम होने का इंतजार किया जा रहा है. अगले दो दिनों तक मार्ग खुलने की संभावना नहीं है.
पुलिया निर्माण के लिए बनाया गया था डायवर्सन: फोरलेन का काम कर रही ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ने कापागोड़ा के पास हाइवे पर नये पुल निर्माण के लिए ह्यूम पाइप देकर पुलिया और डायवर्सन सड़क बनायी थी. लगातार वर्षा से नाले में उफान आया और सड़क समेत पुलिया बह गयी.
यात्री वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया: नाले के दोनों ओर हाइवे पर दस-दस किमी तक जाम लग गया है. ट्रक, टैंकर, ट्रेलर आदि वाहन जाम में फंसे हैं. कई घंटों तक कई यात्री बसें और कार आदि भी फंसी रहीं जिन्हें बाद में गालूडीह बराज डैम होकर हाता रोड से निकाला गया. बड़े वाहनों के जाम में रुकने के सिवा कोई विकल्प नहीं है.
डायवर्सन मरम्मत तक जाम लगा रहेगा. दिन तो किसी तरह गुजर गया लेकिन रात में ट्रक स्टाफ भूख-प्यास से परेशान दिखे.
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
हाइवे अवरूद्ध होने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी को जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर मरम्मत काम करने का आदेश दिया है. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग भी पहुंचे और वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया.
सीकेपी: सड़कें बनीं तालाब, घरों-दुकानों में घुसा पानी (पेज 06)
गुवा-बड़ाजामदा मार्ग का पुल पानी में डूबा, आवागमन ठप (पेज 07)
खरसावां सोना व संजय नदी का जलस्तर बढ़ा (पेज 10)
लगातार वर्षा से कापागोड़ा के पास एनएच 33 पर बनायी गयी डायवर्सन पुलिया और सड़क बह गयी है. नाले में पानी कम होने का इंतजार करना पड़ेगा. अभी नाले के उफान में कुछ नहीं कर सकते हैं. बोल्डर, पत्थर, ह्ययूम पाइप लाकर रखे हैं. मशीन भी तैयार है. जल स्तर कम होने के साथ युद्ध स्तर पर मरम्मत काम होगा और हाइवे को सुचारू कर दिया जायेगा.
कौशिक सरकार, लाइनिंग मैनेजर, दिलीप बिल्डकॉन
प्रशासनिक प्रयास जारी हैं. शाम पांच बजे मैं वहां गया था. ठेका कंपनी ने बोल्डर-पत्थर देकर भरने का प्रयास किया. परंतु तेज बहाव के कारण मरम्मत काम में अचड़नें आ रही है. बहाव कम होने का इंतजार है. कल तक मरम्मत का काम पूरा होने की संभावना है.
अरविंद कुमार लाल, एसडीओ, घाटशिला
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel