चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय वृद्धा गुरी नायक की सांप काटने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बीती रात गुरी नायक कमरे में अकेले जमीन पर सोयी थी. रात करीब डेढ़ बजे जहरीले चित्ती सांप ने उसकी पीठ पर डंस लिया. इससे गुरी की मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सांप काटने से वृद्धा की मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय वृद्धा गुरी नायक की सांप काटने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बीती रात गुरी नायक कमरे में अकेले जमीन पर सोयी थी. रात करीब डेढ़ बजे जहरीले चित्ती सांप ने उसकी पीठ पर डंस लिया. इससे गुरी की मौत हो गयी. मृतका […]
मृतका की बेटी साजनती नायक ने बताया कि मां घर में अकेले सोयी थी. रात में सांप के काटने के बाद मां ने उसी वक्त डंडे से सांप को मार डाला. मां के आवाज देने पर घर वाले उठ कर कमरे में गये तो देखा कि वह लड़खड़ा रही है.
लड़खड़ाती आवाज में ही मां ने बताया कि उसे सांप ने डंस लिया है. कुछ देर बाद वह मूर्छित होकर गिर पड़ी तथा सांप का जहर शरीर में फैलने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. हालांकि उसे अस्पताल ले गये, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में वृद्धा का अंत्यपरीक्षण कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement