13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरिया : दरवाजा बंद करने गयी किशोरी को सांप ने डंसा

चीख पुकार सुनते ही परिजनों ने सांप को मारने की कोशिश की सांप को एक टोकरी से ढंका किशोरी किरीबुरू रेफर चिरिया : चिरिया के आंकुवा हाई स्कूल के तोरकोट टोला की एक 14 वर्षीया किशोरी को गत रात 8 बजे पहाड़ी चित्ती सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजनों ने उसे उसे चिरिया सेल […]

चीख पुकार सुनते ही परिजनों ने सांप को मारने की कोशिश की

सांप को एक टोकरी से ढंका
किशोरी किरीबुरू रेफर
चिरिया : चिरिया के आंकुवा हाई स्कूल के तोरकोट टोला की एक 14 वर्षीया किशोरी को गत रात 8 बजे पहाड़ी चित्ती सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजनों ने उसे उसे चिरिया सेल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उसे किरीबुरू रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक तोरकोट निवासी चांदनी जामुदा घर में सोने जाते समय दरवाजे में कुंडी लगाने गयी. लेकिन कुंडी में ही सांप था. चांदनी के बायें हाथ से कुंडी पकड़ते ही सांप ने उसके अंगूठे मे डंस लिया.
चांदनी की चीख सुन परिजन वहां पहुंचे तथा सांप को मारने की कोशिश की, किन्तु वह मरा नहीं. परिजनों ने सांप को एक टोकरी में ढक दिया तथा चांदनी को तुरंत सेल अस्पताल ले गये जहां डाॅक्टर ने उसे एंटीवेनम दिया, किन्तु उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे किरीबुरू रेफर कर दिया. किरीबुरू में उसका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें