चक्रधरपुर : सर्पदंश की शिकार महिला रायमनी सामड की रेलवे अस्पताल में इलाज के बाद जान बच गयी. उसे चिकित्सकों ने एंटीवेनम के 20 इंजेक्शन दिये, जिसके बाद शनिवार को वह स्वस्थ होकर घर पहुंच गयी. रेल अस्पताल के चिकित्सकों डॉ जी सोरेन व डॉ राजेश कुमार ने महिला का इलाज किया.
सरजमहातु निवासी रायमनी सामड ने बताया कि रात में वह जमीन पर सो रही थी तभी उसके पैर में चित्ती सांप ने डंस लिया. सांप के जहर से उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसने घर में सोये परिजनों को आवाज लगायी. परिजनों ने उसे तुरत चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया. वहां चिकित्सकों ने उसका तत्परता से इलाज किया, जिससे उसकी जान बची.