11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 मसजिदों में जुमअतुल विदा की नमाज अदा

रमजान के विदा होने के गम के साथ जुमअतुल विदा की नमाज हुई अदा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के 15 मसजिदों व नमाजगाहों में जुमअतुल विदा की नमाज अदा की गयी. पवित्र रमजान माह के अंतिम जुमा को जुअतुल विदा कहा जाता है. इसे रमजान के समाप्त होने का प्रतीक माना जाता है. जुमअतुल विदा की […]

रमजान के विदा होने के गम के साथ जुमअतुल विदा की नमाज हुई अदा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के 15 मसजिदों व नमाजगाहों में जुमअतुल विदा की नमाज अदा की गयी. पवित्र रमजान माह के अंतिम जुमा को जुअतुल विदा कहा जाता है. इसे रमजान के समाप्त होने का प्रतीक माना जाता है. जुमअतुल विदा की नमाज के लिए सभी स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. नमाजियों की संख्या भी और दिनों से काफी अधिक थी. शुक्रवार रात को शब ए कद्र थी और शुक्रवार के दिन में जुमअतुल विदा. इस लिहाज से शुक्रवार की काफी अहमियत थी.
पूरी रात जाग कर लोगों ने इबादत की और अपने गुनाहों की माफी मांगते रहे. तरावीह में कई जगह कुरआन मुकम्मल भी हुआ. जुमअतुल विदा के दौरान अधिकतर मसजिदों में इमामों ने अपनी तकरीर में रमजान के विदाई पर गम मनाने या फिर चेहरे से उदासी जाहिर करने को कहा. ईद की नमाज के समय की जानकारी दी गयी. नमाजियों की अधिक संख्या को ध्यान में रख कर मसजिदों में अलग से टेंट आदि की व्यवस्था की गयी थी. दूसरी ओर शब ए कद्र के अवसर पर लोको मसजिद चांदमारी में विशेष सजावट की गयी थी.
इधर, गोइलकेरा जामा मसजिद में भी आखिरी जुमे की नमाज अदा की गयी. मसजिद में इमाम आलिम महफूज आलम द्वारा अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी. इमाम महफुज आलम ने बताया कि ईद की नमाज प्रात: 8.30 बजे अदा की जायेगी. इसी तरह जैंतगढ़ं जामा मसजिद सहित चंपुआ अलीनगर, मौलाना गोड़ा, जामदलक, झुंपुरा व अरसला आदि मसजिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel