23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से टाटा स्टील कर्मी समेत दो की मौत

जोड़ा की घटना. बारात से लौट रही कार बिजली पोल से टकरायी, हाइटेंशन तार टूटा बड़बिल : रुगुड़ी थाना अंतर्गत बारहबांक घाटी स्थित एनएच 215 पर कोइड़ा शादी समारोह से लौटे रही एक कार सड़क किनारे 11 हज़ार केवी के पोल से टकरा गया. जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया अौर तार झूलने लगा. जिसकी चपेट […]

जोड़ा की घटना. बारात से लौट रही कार बिजली पोल से टकरायी, हाइटेंशन तार टूटा

बड़बिल : रुगुड़ी थाना अंतर्गत बारहबांक घाटी स्थित एनएच 215 पर कोइड़ा शादी समारोह से लौटे रही एक कार सड़क किनारे 11 हज़ार केवी के पोल से टकरा गया. जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया अौर तार झूलने लगा. जिसकी चपेट में आने से टाटा स्टील कर्मी समेत कार चालक की मौत हो गयी. जानकारी के रविवार की शाम कोइडा में एक बारात पार्टी से कार में सवार होकर जोड़ा निवासी सुरजीत दत्ता (37), राजेश सिंह, दीपक साहू,मिथुन करुवा, सुशील कुमार माझी तथा चालक सुभाष मोहल्ला कोइड़ा लौट रहे थे. रात करीब 7.30 बजे रुगुड़ी निकट बारहबांक घाटी स्थित एनएच 215 पर सड़क के किनारे 11 हज़ार केवी के खंभे से कार टकराकर सड़क के नीचे उतर गयी.
चालक सुभाष कार से उतर कर गाड़ी के अगले हिस्से को देखने लगा. इस दौरान पोल से झूल रहे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आकर वह छटपटाने लगा. सुभाष को तड़पता देख कार में अगली सीट पर बैठे टाटा स्टील कर्मी सुरजीत उसे बचाने के लिए उसका हाथ पकड़ लिया और वे भी करंट की चपेट में आ गये.जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी. दुर्घटना में गाड़ी पर सवार अन्य युवक सुरक्षित है. सोमवार को सुरजीत और ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम के बाद वासुदेवपुर स्थित बैतरणी नदी घाट में दाह संस्कार कर दिया गया.
दूसरी कार से बारात गये थे सुरजीत: सूचना के अनुसार सुरजीत बारात जाते समय किसी अौर गाड़ी में गया था. पर लौटते समय महिंद्रा कार में अपने साथियों के साथ बैठ गये.
यूनियन में कमेटी मेंबर: सुरजीत जेसीओ यूनियन में कमेटी मेंबर के पद पर कार्यरत थे.सुरजीत अपने पिता के एकलौते पुत्र थे..सुरजीत का एक चार वर्ष का बेटा है. सुरजीत की मां ने उसे शादी में जाने से मना किया था.
कुमार जोड़ा से कोइड़ा बारात गए थे
मृत टाटा स्टील कर्मी जिले के चर्चित क्रिकेट अंपायर हैं
टाटा स्टील की खड्बंद माइंस में थे कार्यरत
11 हज़ार केवी की चपेट में पहले ड्राइवर आया
ड्राइवर को बचाने में करंट की चपेट में आया सुरजीत
कार में सवार बाकी चार लोग सुरक्षित
चालक को बचाने में गयी सुरजीत की जान
ड्राइवर सुभाष जब गाड़ी से उतर कर करंट की चपेट में आया तो सुरजीत की तरफ का दरवाजा नहीं खुला और वे ड्राइवर को बचाने के लिए ड्राइवर की सिट की तरफ से उतरने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान उसने ड्राईवर का हाथ पकड कर खींचने की कोशिश की और खुद करंट से चिपक गये. सुरजीत दत्ता क्रिकेट के लिए क्योंझर जिलाभर में चर्चित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें