चाईबासा : नक्सली नेता अब मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा जवानों से बचने के लिए महिला नक्सली को सामने कर रहे हैं. प. सिंहभूम के सोनुवा थानांतर्गत केड़ावीर जंगल में बीते शुक्रवार को पुलिस व भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर से हुई मुठभेड़ में इसी तरह की बात सामने आयी है. छत्तीसगढ़ की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की टुकड़ी को झारखंड का बॉर्डर पार कराने में जुटा जीवन कांडुलना व सुरेश मुंडा के दस्ते का सामना जब सुरक्षा बलों से हुआ, तो उन्होंने दस्ते की महिला माओवादी सोमारी गागराई, चंपा हेंब्रम व दिवदा कुंकल को आगे कर दिया.
Advertisement
सुरक्षा बलों से बचने के लिए महिलाओं को ढाल बना रहे नक्सली नेता
चाईबासा : नक्सली नेता अब मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा जवानों से बचने के लिए महिला नक्सली को सामने कर रहे हैं. प. सिंहभूम के सोनुवा थानांतर्गत केड़ावीर जंगल में बीते शुक्रवार को पुलिस व भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर से हुई मुठभेड़ में इसी तरह की बात सामने आयी है. छत्तीसगढ़ की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला […]
सुरक्षा बलों की दबिश पर महिला नक्सलियों ने की पहली कार्रवाई
सुरक्षा बलों की दबिश के दौरान सबसे पहले जवाबी कार्रवाई महिला नक्सलियों ने की थी. जबकि वहां मौजूद पुरुष माओवादी मौका देख भाग निकले. गिरफ्तार हुई व आत्मसमर्पण करने वाली महिला माओवादियों ने पूछताछ में माना कि संगठन के पुरुष सदस्य अब महिला कार्यकर्ताओं की जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकते हैं. पदाधिकारियों की सुरक्षा में महिलाओं की मुख्य भूमिका
माओवादी संगठनों की केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की सुरक्षा में महिलाओं को ही बाहरी घेरे में तैनात किया जाने लगा है. सारंडा क्षेत्र के मॉस्ट वांटेड माओवादी संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन की सुरक्षा घेरे में महिला माओवादियों की मुख्य भूमिका रहती है. पुलिस का कहना है कि माओवादियों की यह नयी रणनीति उनकी मूल विचारधारा के खिलाफ है. महिला उत्पीड़न को एक बड़ा मुद्दा बनाने वाली माओवादी संगठन अब खुद महिलाओं को ढाल बना रही है. मुठभेड़ संबंधी दर्ज मामलों में महिला नक्सलियों के नाम: सोनुवा के केड़ावीर जंगल में पुलिस व माओवादियों में मुठभेड़ को लेकर पुलिस के एफआइआर में महिला माओवादियों के नाम शामिल हैं. इसमें एरिया कमांडर जीवन कांडूलना, सालुका डांगील, मशी गागराई, भुरी उर्फ लादेन गागराई, अभीनाष उर्फ मास्टर जी, मंगरा हेस्सा के साथ महिला नक्सली चंपा हेंब्रम, देवडी कुंकल व सोमरी गागराई का नाम शामिल है.
महिला माओवादी को सामने कर भाग निकला जीवन का दस्ता
गिरफ्तार व सरेंडर करने वाली नक्सली ने किया खुलासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement