चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में फरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने की मस्ती
Advertisement
मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड, तू मेरी गर्लफ्रेंड……
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में फरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने की मस्ती चाईबासा : मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड…. तू मेरी गर्लफ्रेंड… रूक दे जान मेरी गल तो सुन लतू मैनू कैंदी न.. न.. न… राणा जी मुझे माफ कर ना, गलती मारे से हो गयी… जैसे बॉलीवुड गानों पर रविवार की रात चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के […]
चाईबासा : मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड…. तू मेरी गर्लफ्रेंड… रूक दे जान मेरी गल तो सुन लतू मैनू कैंदी न.. न.. न… राणा जी मुझे माफ कर ना, गलती मारे से हो गयी… जैसे बॉलीवुड गानों पर रविवार की रात चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने जमकर थिरके. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में जेफरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 2017 के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य व गान पेश किया. दीपक एंड ग्रुप ने ट्राइबल डांस किया.
वहीं तबसुम एंड ग्रुप ने संगीत व शंभु एंड प्रियांशु ने डांस पेश किया. उसके बाद छात्र बबलू कुमार ने संगीत, डांस जावेद एंड प्रिया, संगीत सूरज, डांस निरला, संगीत आशा, डांस सजरिका एंड ग्रुप, संगीत श्रुति, डांस अनूप, ड्रामा सौरभ एंड ग्रुप, डांस पूनम एंड ग्रुप, संगीत दीपेश एंड सुमन, संगीत रेनू, डांस नीरज एंड प्रभा, संगीत दीपेश एंड सुमन, डांस माइकल एंड ग्रुप, संगीत तपसुसुम एंड विकास व डांस शिवम ने पेश किया.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विद्यार्थियों ने किया डिबेट
बॉलीवुड संगीतकर देव नेगी के गानों से पूर्व डिबेट प्रतियोगिता हुई. इसका विषय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा था. मुख्य अतिथि टेक्नो इंडिया ग्रुप के क्षेत्रीय डायरेक्टर सुदिप्ता चक्रवर्ती रहे. वहीं विशिष्ठ अतिथि टाटा कॉलेज प्रचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, महिला कॉलेज प्राचार्या डॉ शैलबाला दास, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर श्री होरो समेत अन्य शामिल हुये. डायरेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता शिक्षा अावश्यकता है.
बॉलीवुड गायक देव ने छात्र-छात्राओं को झूमाया
बॉलीवुड संगीतकार सह गीतकार देव नेगी ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने बॉलीवुड गीत गाकर विद्यार्थियों को खूब मनोरंजन कराया. उन्होंने नयी फिल्म ट्यूबलाइट के गाने रेडियो बजाइयो, बजाइयो गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मालूम हो कि संगीतकर देव नगी हिंदी सहित अन्य भाषा में गाते हैं.
फाइनल दिन के कार्यक्रम
इंवेट समय
संगीत तबुसुन 4 बजे शाम
फ्लास मॉब डांस 4.10
डांस देवशीष एंड ग्रुप 4.20
क्विज 4.30
संगीत दीक्षा 4.50
डांस प्रियांशु, जावेद एंड अभिषेक 5 बजे
डांस अनूप 5.10
प्रदर्शनी 5.25
फेरवल पार्ट वन (सीई) 5.45
डांस नरोतम 6.15
फेरवल पार्ट टू (एमइ) 6.30
संगीत 7 बजे
फेरवल पार्ट थ्री (इइ) 7.15
संगीत चंदन एंड रजनी 7.45
फेरवल पार्ट फॉर (सीएसइ) 8 बजे
नृत्य सरिता 8.30
नृत्य हेमा एंड ग्रुप 8.40
फेरवल पार्ट फाइव (इसीइ) 8.50
बैंड प्रस्तुति पवन दीप 9.20
डीजे 10 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement