19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती कर परिवार चला रहे जोगो के तीन बच्चे हुए अनाथ

चक्रधरपुर में जोगो का हुआ पोस्टमार्टम, पहुंचे परिजन महुलबोराई में वज्रपात चक्रधरपुर : केरा पंचायत के महुलबोराई गांव में आयोजित मासंत मेले में शुक्रवार को वज्रपात से बांकीतापी गांव निवासी जोगो बांकिरा की मौत के दूसरे दिन अनुमंडल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान मृतक के बड़े भाई साकारी बांकिरा अस्पताल पहुंचे. बड़े […]

चक्रधरपुर में जोगो का हुआ पोस्टमार्टम, पहुंचे परिजन

महुलबोराई में वज्रपात
चक्रधरपुर : केरा पंचायत के महुलबोराई गांव में आयोजित मासंत मेले में शुक्रवार को वज्रपात से बांकीतापी गांव निवासी जोगो बांकिरा की मौत के दूसरे दिन अनुमंडल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान मृतक के बड़े भाई साकारी बांकिरा अस्पताल पहुंचे. बड़े भाई साकारी ने कहा कि मृतक जोगो खेती कर अपना परिवार चला रहा था. जोगो की पत्नी नागी बांकिरा भी मजदूरी करती है. उसके तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ा पुत्र बबलू बांकिरा (9), पुत्री लक्ष्मी बांकिरा (7) व शांति बांकिरा(5) है.
जोगो की मौत के बाद परिवार चलाने में परेशानी होगी. इसके लिए जोगो के परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि शीघ्र दिलायी जाये. मृतक जोगो का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम को मृतक जोगो के गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया.
स्कूल में नहीं था तड़ित चालक
वज्रपात से बचाव के लिए महुलबोरई स्कूल में तड़ित चालक नहीं लगा था. तड़ित चालक होता तो वज्रपात से हुई उक्त घटना टल सकती थी. महुलबोराई स्कूल ही नहीं है, बल्कि अनुमंडल के अधिकांश स्कूल बगैर तड़ित चालक हैं.
सरकार से मुआवजा दिलाया जायेगा : विधायक
विधायक शशिभूषण समाड ने कहा कि वज्रपात से हुई मृतक जोगो बांकिरा व अन्य व्यक्ति के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके लिए शीघ्र मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से वार्ता की जायेगी. उन्होंने कहा सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलने मैं खुद उनके गांव जाऊंगा.
परिजनों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा : बीडीओ
बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतकों को मिलने वाला मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दे दी जायेगी.
अस्पताल से चले गये घायल
वज्रपात से घायल हुए ग्रामीणों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया गया. इलाज के बाद सामान्य पाये गये मरीज सुबह होते ही अपने-अपने घर लौट गये. जबकि गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया गया, जिनका इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें