चाईबासा : कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी भी घटनास्थल पर पर्याप्त फोर्स के साथ पहुंचे. फार्स में जवानों की तुलना में अधिकारियों की संख्या भी होनी चाहिए, ताकि सुरक्षा बल केवल मूकदर्शक न बने रहे. अधिकारियों के निर्देश पर बल घटनास्थल पर कार्रवाई कर सकें. लाठी व हथियार से लैस बल के साथ पर्याप्त मात्रा में हथियार व दूसरे सुरक्षा उपकरण रहने चाहिये. पुलिस बल को लेकर घटनास्थल जाने वाले वाहन तबतक वहां रहेगा, जबतक पोर्स वापस नहीं लौटती है. आवश्यकता का आंकलन करने के बाद पर्याप्त संख्या में सभी जरूरी जगहों पर बल को तैनात किया जाये.
Advertisement
तैयारी के साथ घटनास्थल जायें अधिकारी : डीआइजी
चाईबासा : कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी भी घटनास्थल पर पर्याप्त फोर्स के साथ पहुंचे. फार्स में जवानों की तुलना में अधिकारियों की संख्या भी होनी चाहिए, ताकि सुरक्षा बल केवल मूकदर्शक न बने रहे. अधिकारियों के निर्देश पर बल घटनास्थल पर कार्रवाई कर सकें. लाठी […]
चाईबासा : सरायकेला-खरसावां के राजनगर और जमशेदपुर के बागबेड़ा में बच्चा चोरी की अफवाह में कई लोगों की हत्या के बाद मानगो (जमशेदपुर) में हुए साम्प्रदायिक तनाव के आरोपी कांग्रेस नेता फिरोज खान की पत्नी ने गुरुवार को कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने न्याय की गुहार लगायी. फिरोज खान की पत्नी ने बताया कि उनके पति को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. राजनीतिक साजिश के तहत पुलिस के जरिए पूरे परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है. डीआइजी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है. सभी तथ्यों की पड़ताल पूरी हुए बगैर वह मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
पत्नी ने कहा, राजनीतिक साजिश के तहत पति को फंसाया गया
डीआइजी ने दिया आश्वासन, मामले की हो रही जांच
वाणिज्य कर उपायुक्त व खनन पदाधिकारी को शोकॉज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement