जमशेदपुर : मकदमपुर स्थित धार्मिक स्थल पर बुधवार की सुबह आपत्तिजनक सामग्री रखने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद दल-बल के साथ पहुंचे. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार भी अपने दल बल और क्यूआरटी के साथ पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मकदमपुर को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया.
गोलपहाड़ी से मकदमपुर की ओर आने वाली सड़कों के चौक-चौराहों पर लाठी पार्टी व हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया. मकदमपुर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर फोर्स तैनात कर उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया. उधर जाने वाले वाहनों को कुछ दूर आगे से ही पुलिस के जवान मोड़ दे रहे थे. जिन लोगों के मकान मकदमपुर धार्मिक भवन के पास हैं सिर्फ उन्हीं को प्रवेश करने दिया जा रहा था. अन्य लोगों को दूसरे रोड से जाने की सलाह दी जा रही थी. वहीं डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार ने जुगसलाई, एमजीएम, बागबेड़ा सहित कई इलाके का निरीक्षण किये. उनके साथ डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर भी मौजूद थे.