9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी में तबदील हुआ मकदमपुर, सभी प्वाइंट पर फोर्स तैनात

जमशेदपुर : मकदमपुर स्थित धार्मिक स्थल पर बुधवार की सुबह आपत्तिजनक सामग्री रखने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद दल-बल के साथ पहुंचे. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार भी अपने दल बल और क्यूआरटी के साथ पहुंचे. […]

जमशेदपुर : मकदमपुर स्थित धार्मिक स्थल पर बुधवार की सुबह आपत्तिजनक सामग्री रखने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद दल-बल के साथ पहुंचे. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार भी अपने दल बल और क्यूआरटी के साथ पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मकदमपुर को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया.

गोलपहाड़ी से मकदमपुर की ओर आने वाली सड़कों के चौक-चौराहों पर लाठी पार्टी व हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया. मकदमपुर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर फोर्स तैनात कर उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया. उधर जाने वाले वाहनों को कुछ दूर आगे से ही पुलिस के जवान मोड़ दे रहे थे. जिन लोगों के मकान मकदमपुर धार्मिक भवन के पास हैं सिर्फ उन्हीं को प्रवेश करने दिया जा रहा था. अन्य लोगों को दूसरे रोड से जाने की सलाह दी जा रही थी. वहीं डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार ने जुगसलाई, एमजीएम, बागबेड़ा सहित कई इलाके का निरीक्षण किये. उनके साथ डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर भी मौजूद थे.

आपत्तिजनक वस्तु को थाना के जवानों ने हटाया : धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु के पाये जाने से नाराज लोग ऐसी हरकत करने वाले लोगों की गिरफ्तारी पर अड़े थे. एसएसपी और पुलिस पदाधिकारियाें के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद परसुडीह थाना के जवानों ने धार्मिक स्थल से उक्त वस्तु को हटाया तथा उसकी जांच कराने की प्रक्रिया शुरू की.
धार्मिक स्थल पर फोर्स तैनात : घटना के बाद पुलिस ने परसुडीह त्रिवेणी टावर चौक, चांदनी चौक, बागबेड़ा अौर कीताडीह स्थित सभी धार्मिक स्थल पर फोर्स की तैनात कर दी. जवानों को सख्त आदेश दिया गया था कि अगर लड़कों का समूह आस पास दिखे तो फाैरन पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें. मामला शांत होने के बाद भी फोर्स की तैनाती बनी रही. चौक-चौराहों पर जमा लोगों को भी मौके से हटाया गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध : मकदमपुर मोड़ के पास दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में दो व्यक्ति को झोला लेकर रात करीब दो बजे पार होते देखा गया है. लेेकिन उनका चेहरा साफ नहीं दिख पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें