22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में राज्य सरकार पांच स्वतंत्रता सेनानियों को करेगी सम्मानित, चार केवल देवघर से

अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में राज्य सरकार पांच स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी. इनमें से चार देवघर के व एक हजारीबाग जिले के निवासी हैं.

रांची : अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में राज्य सरकार पांच स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी. इनमें से चार देवघर के व एक हजारीबाग जिले के निवासी हैं. राज्य सरकार ने जिलों से भेजी गयी सूची में से पांच का चयन कर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है. हर साल अगस्त क्रांति के अवसर पर नौ अगस्त को राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित कर विभिन्न राज्यों के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाता है.

सरकार ने इस साल भी राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित करने का फैसला किया था. हालांकि कोविड-19 की वजह से राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये जानेवाले समारोह को स्थगित कर दिया गया. भारत सरकार ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों और स्वतंत्रता सेनानियों की उम्र के मद्देनजर इस साल उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित करने का निर्देश दिया.

साथ ही उनके लिए पांच शॉल राज्य सरकार को भेज दिया. भारत सरकार के आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने यह आदेश निकाला है.

ये होंगे सम्मानित

प्रिय नाथ पांडेय : (बैजनाथ लेन, प्रखंड देवघर, जिला-देवघर)

देवी प्रसाद सिन्हा चौधरी : (ग्राम-सिमला, प्रखंड-सारठ, जिला-देवघर)

कालीचरण तिवारी : (ग्राम- पथरड़ा, प्रखंड-सारठ, जिला-देवघर)

माणिक राय : (ग्राम-तिलैया, प्रखंड-पालाजोरी, जिला-देवघर)

लक्ष्मी प्रसाद दुबे : (ग्राम-मयातु, प्रखंड-कटकमदाग, जिला-हजारीबाग)

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें