22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान को ट्रैक्टर ने कुचला, हुई मौत

विवार की सुबह सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव के समीप टहलने निकले एक 48 वर्षीय किसान को ट्रैक्टर ने रौंद दिया

भभुआ सदर. रविवार की सुबह सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव के समीप टहलने निकले एक 48 वर्षीय किसान को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. हादसे में घर से टहलने निकले किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मृत किसान भभुआ थाना क्षेत्र के डबढिया गांव निवासी प्रभु बिंद का 48 वर्षीय बेटा चतुरी बिंद बताया जाता है. पता चला है कि मृत किसान का सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव में भी मकान है, जहां वह आया हुआ था. रविवार सुबह 4 बजे वह घर से टहलने के लिए निकला था. इसी दौरान भोखरा गांव के पश्चिम में स्थित महावीर मंदिर के समीप उसे अंधेरे में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर के चालक ने रौंद दिया और भाग निकला. कुचले जाने से किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, सुबह में खेत खलिहान की ओर निकले ग्रामीणों द्वारा हादसे की जानकारी परिजनों को दी गयी. सूचना पर परिजनों के साथ सोनहन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल लेते आयी. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी कंदरी देवी और पुत्र-पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. मृतक के तीन बेटे व तीन बेटियां है. रविवार सुबह सदर अस्पताल में मृत किसान के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस ने दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel