Indian Railway News: रेल हादसे के बाद एक तरफ जहां दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेन परिचालन सामान्य करने का प्रयास कर रहा है, वहीं अभी भी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. दो जून को ओड़िशा के बहानगा बाजार स्टेशन पर हुए रेल हादसे के पांचवें दिन भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है. रेलवे की ओर से आज 41 ट्रेनें रद्द की गई है.
इनमें से कई ट्रेनें खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बहनागा स्टेशन पर ट्रैक मरम्मति को लेकर रद्द रहेंगी. वहीं, दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. जबकि उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर से परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों का रद्द करने के लिए बुलेटिन जारी किया है.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी आज
02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल
12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल
07029 अगरतला-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस
22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22804 संबलपुर-शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
18410 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
08012 पुरी-भंजपुर द्विसाप्ताहिक विशेष
12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
22832 श्री सत्यसाईं प्रशांति निलयम-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12891 बंगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
08031बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल
22201 सियालदह-पुरी दूरंतो एक्सप्रेस
22873 दीघा-विशाखापत्तनम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस
12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
22817 हावड़ा-मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस
08415 जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल
18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
18037 खड़गपुर-जजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
22807 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल
08416 पुरी-जलेश्वर मेमू स्पेशल
03229 पुरी-पटना स्पेशल
12892 पुरी-बंगरीपोसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल
22605 पुरुलिया-विलुपुरम द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
22832 श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
आज परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस संबलपुर-झारसुगुड़ा रोड-इब होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी.