36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मांदर और ढोल की थाप पर ग्रामीण संग जमकर थिरके पुलिस के जवान

पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा क्षेत्र में मांदर और ढोल की थाप पर ग्रामीणों के साथ पुलिस जवान जमकर थिरके. मौका था मागे पर्व का आयोजन. वनग्राम माइलिपी और हाथीबुरू के ग्रामीणों के साथ पुलिस ने मागे पर्व मनाया.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र वनग्राम हाथीबुरु एवं माइलिपी पुलिस कैंप में प्रतिनियुक्त जिला पुलिस, सीआरपीएफ-60 और कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने वनग्राम माइलिपी एवं वनग्राम हाथीबुरु के ग्रामीणों के साथ न केवल मागे पर्व मनाया, बल्कि ग्रामीणों को पर्व मनाने के लिए मांदर एवं ढोल भी प्रदान किया. इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास के साथ मागे पर्व मनाते हुए जमकर थिरके. ग्रामीणों ने कैंप में प्रतिनियुक्त जवानों को मागे पर्व पर आमंत्रित किया था. लिहाजा जवानों ने भी ग्रामीणों के साथ मागे पर्व का आनंद उठाया.

नक्सलियों के गतिविधियों का केंद्र है पश्चिमी सिंहभूम जिला

मौजूदा स्थिति में पश्चिमी सिंहभूम जिला भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है. कोल्हान क्षेत्र में काफी संख्या में माओवादियों का शस्त्र दस्ता अपने श्रेष्ठ कमांडर एक करोड के इनामी मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल दा, असीम मंडल, लालचंद हेंब्रम, मेहनत उर्फ मोछू व अजय महतो आदि के साथ भ्रमणशील है.

नक्सलिययों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान

पिछले छह माह में जिला पुलिस के झारखंड जगुआर, कोबरा एवं सीआरपीएफ कंपनियों के सहयोग से नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नौ नये कैंपों की स्थापना की गयी है. नये कैंपों की स्थापना भी की गयी है. सभी कैंप दुर्गम क्षेत्र में स्थापित किये गये हैं.

Also Read: झारखंड : इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के 4 सहयोगी चतरा के टंडवा से गिरफ्तार, बाइक समेत नक्सली पर्चा बरामद

ग्रामीणों की समस्या हो रही दूर

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा है कि जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगातार उक्त क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच ग्रामीणों की जो भी समस्या है, जिला पुलिस द्वारा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें