32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Electricity Crisis: झारखंड में बिजली संकट से बढ़ी परेशानी, लोड शेडिंग व मरम्मत के नाम पर घंटों कटौती

आम तौर पर बिजली की समस्या गर्मी के महीने में होती थी, लेकिन अब ठंड में भी बिजली आपूर्ति कम करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी राज्य स्तर पर डिमांड से कम बिजली खरीद मूल वजह बतायी जा रही है. लोगों ने विभाग से 24 घंटे बिजली देने की मांग की है.

Electricity Crisis In Jharkhand: झारखंड में रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में बिजली संकट से लोग परेशान हैं. आप जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में कहीं भी रहते हैं, तो इन दिनों ठंड में सरकारी बिजली के भरोसे मत रहियेगा. सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कट रही है. इतना ही नहीं शेडिंग का असर सुबह दस बजे तक रोटेशन में सब डिवीजन व डिवीजनवार रह रहा है. इस कारण आप सुबह पानी गीजर में गर्म नहीं कर पायेंगे. पानी गर्म करने के लिए आपको गैस चूल्हा व अन्य का इंतजाम करना होगा. बिजली विभाग के मुताबिक मानगो, जमशेदपुर का गैर कंपनी इलाका, आदित्यपुर, घाटशिला, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा समेत समूचे कोल्हान में अघोषित बिजली संकट है.

मुख्यालय से ही 3-4 घंटे बिजली कटौती

सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह सात बजे फिर शाम साढ़े चार बजे से आठ बजे लोड शेडिंग के नाम पर डेढ़-डेढ़ घंटे बिजली कट रही है. छोटागोविंदपुर पावर सब डिवीजन में सुबह दस बजे से दोपहर दोपहर दो बजे तक बिजली तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि मरम्मत के नाम पर बिजली कट रही है. सूत्रों के मुताबिक स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर(एसएलडीसी) से कोल्हान समेत दूसरे एरिया बोर्ड में डिमांड से कम बिजली की आपूर्ति की जा रही है, इसमें करीब 3-4 घंटे बिजली कटौती मुख्यालय स्तर से हो रही है. 3-4 घंटे मुख्यालय के बाद जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विभिन्न सब डिवीजन में लोकल मरम्मत के नाम पर बिजली कटने से लोगों को परेशानी हो रही है.

Also Read: राजस्थान की महिला को झारखंड के युवक से Facebook पर प्यार, बेटे के साथ पहुंची प्रेमी के घर,फिर क्या हुआ…

24 घंटे बिजली की मांग कर रहे लोग

आम तौर पर बिजली की समस्या गर्मी के महीने में होती थी, लेकिन अब ठंड में भी बिजली आपूर्ति कम करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी राज्य स्तर पर डिमांड से कम बिजली खरीद मूल वजह बतायी जा रही है. लोगों ने विभाग से 24 घंटे बिजली देने की मांग की है. जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम (विद्युत) श्रवण कुमार बताते हैं कि राज्य मुख्यालय से सुबह और शाम को डिमांड से कम बिजली मिलने के कारण लोड शेडिंग कर रोटेशन से बिजली आपूर्ति की जा रही है.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस 22 नवंबर को, 3 दिनों तक होंगे कार्यक्रम, ये हैं अब तक के सर्वश्रेष्ठ विधायक

कहां क्या स्थिति रही

पावर सब स्टेशन डिमांड आपूर्ति

मानगो 40 20

जुगसलाई 12 06

छोटागोविंदपुर 08 04

बिरसानगर 08 03

करनडीह 12 04

सरजामदा 10 03

Also Read: झारखंड में कब होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, कब तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म, मॉडल प्रश्नपत्र कब होगा जारी

94 बकयेदारों का कनेक्शन काटा

इधर, जमशेदपुर और मानगो विद्युत प्रमंडल में रविवार को विभाग ने दस हजार रुपये से ज्यादा वाले 94 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया. इसमें मानगो विद्युत प्रमंडल में 61, जुलसलाई सब डिवीजन में 15, छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 18 बकायेदार शामिल हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें