सिमडेगा. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. उपायुक्त कंचन सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी पंचायतों में कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न विभागों की टीमें पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर आमजनों को राज्य सरकार की विविध लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ उपलब्ध करायेंगे. ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित आवेदन, निबंधन, प्रमाण-पत्र निर्गमन, शिकायत निवारण समेत अन्य आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर सुलभ होंगी. उपायुक्त कंचन सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वह अपने निकटतम पंचायत में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अहर्ता प्राप्त कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न रह जाये. कार्यक्रम अंतर्गत सिमडेगा जिले की सभी पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए स्थल, तिथि तथा समय का निर्धारण किया गया है.
हवलदार अनवर अंसारी हुए पुरस्कृत
सिमडेगा. पुलिस अधीक्षक ने सिमडेगा जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य परायणता व सकारात्मक सोच वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक सप्ताह सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मियों से लेकर सहायक अवर निरीक्षक संवर्ग के पुलिस कर्मी व पुलिस पदाधिकारी का चयन कर पुरस्कृत किया जाता है. साथ ही उसकी तस्वीर पूरे सप्ताह थाना व ओपी के सूचना पट में लगा रहता है. इस कड़ी में मंगलवार को पुलिस केंद्र सिमडेगा में प्रतिनियुक्त हवलदार अनवर अंसारी को माह नवंबर के प्रथम सप्ताह के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

