बानो. कोलेबिरा प्रखंड के टुटीकेल पंचायत अंतर्गत प्रस्तावित उच्च विद्यालय मैदान में विधालय प्रबंधन समिति और आदिवासी कला मंच के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. दिवंगत शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के सौजन्य से सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया और मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी के द्वारा नृत्य मंडलियों के बीच तीन मांदर का वितरण किया गया. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा के सौजन्य से मंच को दरी प्रदान की गयी. सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया ने अपने संबोधन में आदिवासी और मूलनिवासी समुदायों से एकजुट रहने, अपने हक अधिकार के प्रति सजग रहने और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. टुटीकेल पंचायत की मुखिया शुशीला डांग ने कहा कि यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है.कोलेबिरा डॉन बोस्को स्कूल के फादर प्राचार्य ज्योतिष किंडो और सहायक फादर कुलदीप ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों शिक्षित करें. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जुनास डांग ने कहा कि इस परंपरा को बरकरार रखने की जरूरत है.झामुमो जिला युवा अध्यक्ष विनोद तिर्की और कांग्रेस पश्चिम मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी ने आदिवासी समाज के अधिकारों के सम्मान,परंपराओं के संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप में पास्टर सह समाजसेवी दुर्गा नायक, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष विनोद तिर्की व अन्य अतिथि के रूप में मुंडा राजा सुदर्शन डांग,विधालय प्रबंधन समिति के प्रेमचंद डांग,समुएल डांग कोषाध्यक्ष घुंसी सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

