सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के लचारगढ़ में चेकडैम निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से झारखंड राज्य मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मिल कर संवेदक द्वारा कम मजदूरी देने की शिकायत की. मजदूरों ने कहा कि मजदूरों को तीन सौ रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है. जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर इससे अधिक है. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों को अपने अधिकार को समझना होगा. सभी मजदूर सरकारी दर से मजदूरी लें. कहा कि सभी मजदूर अपना ई-श्रमकार्ड बनवा लें, ताकि किसी प्रकार का दुर्घटना होने से सरकार द्वारा लाभ मिल सके. श्री सिंह ने कहा कि उपयुक्त व श्रम अधीक्षक से कम मजदूरी देने की लिखित शिकायत की जायेगी. यदि जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है, तो ठेकेदार के खिलाफ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर कृष्ण उरांव, सुखदेव उरांव, रंजीता कुमारी, सुमति कुमारी, उषा कुमारी, सुषमा कुमारी, मीणा देवी, लक्ष्मी कुमारी, विनिता कुमारी, अहिल्या कुमारी, चंद्रावती कुमारी, ललिता मगहिया, कुर्मी मगहिया, सोलो देवी, रोहिणी देवी, अमरावती देवी, विमला देवी, नेहा देवी, विरसमनी देवी, कलावती देवी, मंजुला केरकेट्टा, रोशनी टोपनो, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे.
महिला समूह ने मरीजों के बीच बांटे फल
सिमडेगा. महावीर जयंती पर समाजसेवी भारत प्रसाद व फल दुकान की महिलाओं व बच्चियों द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इस दौरान महिला समूह की सदस्यों ने सभी महिला व पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों से मिल उनके बीच फल का वितरण किया. इस दौरान समूह की महिलाओं ने मरीजों से हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर समूह की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

