13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुआं में डूबने से महिला की मौत

केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल में कुआं में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी.

सिमडेगा. केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल में कुआं में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किनकेल पाकरबहार निवासी 32 वर्षीय प्रभा देवी घर के निकट स्थित कुआं में अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. नगदी समेत किराना सामान की चोरी कुरडेग. थाना क्षेत्र के परकला में एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. परकला मेनरोड के किनारे अरविंद्र किराना दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन चोर ताला नहीं तोड़ सका. इसके बाद चोर दूसरे दूकान गुप्ता जेनरल स्टोर को निशाना बनाया. दुकान के पीछे वाला ग्रील गेट का ताला तोड़कर दुकान से नगदी समेत सामान की चोरी की गयी. सुबह जब दुकान मालिक अशोक गुप्ता दुकान खोला तो दुकान में सामान बिखरा पडा देखा. कुरडेग थाना प्रभारी संतोष कुमार राय को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गयी है. किरना दुकान के मालिक ने बताया कि नगद 5000 रुपये व लगभग 15 हजार के समान की चोरी हो गई. पुलिस जगह जगह की सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है. आगजनी की घटना से निबटने की दी गयी जानकारी बोलबा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन ऑफिसर संजय कुमार मिश्रा, फायर मैन पप्पू कुमार राय, उपेंद्रनाथ महतो ने अचानक आग लगने पर बचाव की जानकारी दी. डॉ देवतोष भूटिया, नेत्र सहायक मो दानिश एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बारी-बारी से अचानक लगने पर अग्नि से किस प्रकार निपटा जाये इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर डेमो दिखाकर ट्रेनिंग दिया गया. अग्निशमन ऑफिसर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी वक्त अनहोनी हो जाती है. जिसकी कल्पना हम नहीं कर सकते है. यह ट्रेनिंग आप लोगो को दिया जा रहा है. ताकि घटना के वक्त काम आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel