कुरडेग. प्रखंड की तीन बेटियों को मेडल जीतने पर स्वागत किया गया. झारखंड सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में तीन मेडल अपने नाम किया है. इसमें सरस्वती कुमारी ने गोल्ड मेडल, अंशु प्रीति कुमारी व होलिका कुमारी ने रजत पदक हासिल किया. 14 से 16 नवंबर तक हरिहरगंज पलामू में आयोजित 26वीं झारखंड सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों की शानदार सफलता में कोच संजय ठाकुर को भी उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया. विजेता खिलाड़ियों का स्वागत सोमवार को कुरडेग बीडीओ नैमन कुजूर ने अपने ऑफिस में किया व उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रिया नीतू सिंह व बलबीर कुमार ने उत्साहवर्धन किया.
हुरदा में दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट 29 से
बानो. प्रखंड के हुरदा थाना मैदान में बजरंग दल क्लब हुरदा द्वारा दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल का टूर्नामेंट का आयोजन 29 नवंबर से किया गया है. फुटबॉल प्रतियोगिता में इंट्री फीस 30 हजार रखी गयी है. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तीन लाख व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार दो लाख व शील्ड व तृतीय पुरस्कार 50 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 50 हजार रुपये रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6201052597, 985152232, 7008305894, 6204555499, 6200273581, 9472718020, 7488225889 व 9431570506 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

