भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत के षडयंत्र को विफल करना फोटो फाइल: 23 एसआइएम:3-अभियान में शामिल विधायक व अन्य सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड में अघरमा पंचायत के पहाड़टोली, शिबनाथपूर,लरबा और टुटीकेल पंचायत के झपला में वोट चोर गद्दी छोड अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी, विधायक की धर्मपत्नी विनीता जोजो,प्रखंड प्रभारी जमीर खान, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ डुंगडुंग, मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी मुख्य रूप से शामिल हुए.लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में चलाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ को बुलंद करने और लोकतंत्र को मज़बूत बनाये रखने में क्षेत्रवासियों की भागीदारी सराहनीय रही है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत के षड्यंत्र को विफल करना है. कहा कि भाजपा देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपने ब्जे में करके देश को कमजोर कर रही है.देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के ऊपर कुठाराघात कर रही है. देश के संविधान को खत्म करने की साजिश भाजपा रच रही है. हमें विशेष सावधानी बरतनी होगी. भाजपा लगातार सत्ता में बने रहना चाहती है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नित नए षड्यंत्र रची जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से देश में वोट की चोरी हो रही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जिस पार्टी को उन्होंने वोट दिया, वह क्यों नहीं जीत रही है. इसीलिए हम सभी लोगों को मिलकर इस षड्यंत्र को विफल करना होगा.मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव फुलकेरिया डांग,जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष जमीर हसन, युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, सुमन गुड़िया, संजय डांग,संजय हेरेंज,लुथर सुरीन,मतीयस कुल्लू,कुलदीप सोरेंग, मनोज डुंगडुंग,अनमोल टोपनो,शांतिएल बागे, अलीशा होरो, संतोष बा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

