19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

जलडेगा. बांसजोर स्थित रामचंद्र सिंह के आवासीय परिसर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि 29 अगस्त 1964 को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गयी थी, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करना था. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर आज चौतरफा हमला हो रहा है. हमारे भाई बहनों को बहला फुसला कर तथा दिग्भ्रमित कर धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है. हमें कमजोर करने का चक्रव्यूह रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश के कई राज्यों में हिंदू कभी बहुसंख्यक होते थे, आज अल्पसंख्यक हो चुके हैं. इस पर हिंदू समाज को चिंतन मनन करने की जरूरत है. कार्यक्रम में कमलेश चौधरी, मुकुंद सिंह, रामचंद्र सिंह,अनीश ठाकुर, सन्नी साहू, राकेश सिंह, तपेश्वर साहू, मनोज नायक, सुरेश नायक मौजूद थे.

बिजली विभाग की कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान

सिमडेगा. बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता और व्यापारी दोनों परेशान हैं. केबुल लगाने का काम चलने के दौरान विभाग पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित कर देता है. जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि जिस क्षेत्र में कार्य हो रहा है, केवल उसी क्षेत्र की बिजली काटी जानी चाहिए. अन्य इलाकों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. लोगों का आरोप है कि दिनभर बिजली गुल रहने के बावजूद विभाग की ओर से न तो अखबारों में सूचना दी जाती है और न ही व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये जानकारी साझा की जाती है. अचानक बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सबसे अधिक परेशानी व्यापारियों व दुकानदारों को हो रही है, जिन्हें बिजली कटौती के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और बिजली विभाग को जवाबदेह बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel