14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत

ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत

सिमडेगा. राजीव गांधी पंचायती राज प्रदेश समन्वयक दिलीप तिर्की, अमृत सोरेंग व अन्ना तिर्की ने केशलपुर पंचायत नवाटोली, कोनाटोली व टंगराटोली का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर महिलाओं ने बताया कि गांव में पेयजल समस्या व्याप्त है. गांव के सभी चापाकल खराब हैं. कुछ चापानल से पानी निकलता है, किंतु उसमें से खराब पानी निकलता है. ग्रामीणों ने सड़क की समस्या से भी अवगत कराते हुए कहा कि कोचेडेगा बांसपहार व केशलपुर को जोड़ने वाले रास्ते कच्चे है, जिससे बरसात में आवागमन करना मुश्किल है. बुजुर्गों ने बताया कि तकनीकी गलती से वृद्धा पेंशन में मृत खाता घोषित कर पेंशन बंद कर दिया गया है. आधार में गड़बड़ियों के कारण कितने लोगों का उम्र की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. दिलीप तिर्की ने विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्याओं की जानकारी दी. श्री तिर्की ने कहा कि गांव की समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. मौके पर अजय सोरेंग, एलिस प्रभा कुल्लू, मंजरी बिलुंग, रजनी बिलुंग, पतरस बेक, सरिता बिलुंग, रश्मि बिलुंग, क्रिस्टोफर कुल्लू, निकोलस बिलुंग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel