विश्व हिंदू परिषद जिला समिति की बैठक संपन्न सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बताया गया कि प्रांत के निर्देशानुसार 13 एवं 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस जिला से लेकर पंचायत स्तर तक धूमधाम से मनाया जायेगा. वहीं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस 16 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया जायेगा. इस दौरान परिषद की स्थापना, उसके उद्देश्य एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. बैठक में जिला के सभी आयामों का पुनर्गठन कर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने तथा विभाग एवं प्रांत के पदाधिकारियों को जोड़ने पर चर्चा हुई. साथ ही परिषद की मासिक पत्रिका के लिए सदस्यता बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी. जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन हिंदुओं के हितों की रक्षा के साथ-साथ समाज में चिंतन, संकीर्तन, संगत-पंगत जैसी परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने घरों में बच्चों को संस्कार, महापुरुषों की जानकारी, गीता, रामायण आदि की शिक्षा देकर संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री कृष्णा शर्मा, सह मंत्री कमल सेनापति, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष अघना खड़िया, खिलेश्वर मेहेर, राजेंद्र मेहेर, जिला बजरंग दल संयोजक आनंद जायसवाल, राधेश्याम प्रसाद, गजेश्वर सिंह, विकास साहू, प्रकाश दास, अंकित केसरी, नयन केसरी, किरण चौधरी, श्याम सुंदर मिश्र, ललित कुमार दास, रामजी यादव, दिलीप बधाई, नारायण दास, राजेंद्र सिंह, विशाल नायक, चंदेश्वर मेहर, संजय कुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

