सिमडेगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा के तहत मंगलवार को सिमडेगा में यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर परिभ्रमण करते हुए एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत, सिमडेगा और युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से हुआ. मौके पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता व एक भारत आत्मनिर्भर भारत विषय पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. देश का एकीकरण दुनिया की एक अद्भुत घटना थी. आजादी के पूर्व भारत 565 रियासतों में बंटा था. सरदार पटेल ने जितनी कुशलता से भारत का एकीकरण किया, वैसी कोई दूसरी मिसाल दुनिया में देखने को नहीं मिलती है. एक उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने जो कार्य किया उसे हमेशा याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है. एकता ही वह मूल मंत्र है, जिससे विकास की राह पर आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर सरकार इस तरह का आयोजन कर रही है, ताकि देश के लोगों, खासकर युवा वर्ग को एकता और अखंडता के माध्यम से देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा मिले. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करें. कहा कि यह सोच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी है. सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवराज प्रसाद ने आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे लोगों को सरदार पटेल के कार्यों के बारे में जानकारी मिलेगी. जिला युवा पदाधिकारी रोशन कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया. कार्यक्रम में काफी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, विभिन्न संगठनों के लोग आम नागरिक, दुर्ग विजय सिंह देव, अनूप प्रसाद, अनूप केसरी, श्रद्धानंद बेसरा, नवीन सिंह, तुलसी साहू, रवि गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, दिलीप साहू, नीरज बड़ाइक आदि उपस्थित थे. संचालन मनोज सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

