9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी के फर्जी राष्ट्रवाद के खिलाफ एकजुट हों : जिनल एन गाला

परिसदन भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा. परिसदन भवन में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जिनल एन गाला, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण प्रभारी हसनैन जैदी समेत कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वे और कोलेबिरा विधायक अल्पसंख्यक समाज के लिए हमेशा तत्पर हैं और समाज की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे. उन्होंने जैन समाज से भी संगठन से जुड़ने की अपील की और लोगों को फिरकापरस्त ताकतों से सावधान रहने की सलाह दी. कोलेबिरा विधायक नमन कोंगाड़ी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि जो कार्यकर्ता मेहनत और ईमानदारी से पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन संगठन में स्थान नहीं मिला है, उनकी सूची बना कर उन्हें भेजें, ताकि उन्हें संगठन में स्थान दिया जा सके. मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी जिनल एन गाला ने कहा कि बीजेपी लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह वक्फ संपत्ति को निशाना बनाया गया, उसी तरह भविष्य में चर्च, जैन मंदिर और गुरुद्वारों जैसी धार्मिक संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सभी अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर बीजेपी के फर्जी राष्ट्रवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और राहुल गांधी के नेतृत्व में अधिकार की लड़ाई को मजबूत करना चाहिए. मौके पर सिमडेगा जिला जैन समाज के प्रतिनिधियों प्रवीण जैन, गुलाब जैन, मनोज जैन, कौशल किशोर रोहिल्ला और योगेंद्र रोहिल्ला ने जिनल एन गाला का स्वागत किया. कार्यक्रम में पुराने कांग्रेसियों, जो कभी पार्टी छोड़ कर अन्य दलों में चले गये थे, उसने फिर से कांग्रेस की सदस्यता ली. इनमें जीशान फिरदौस खान, तौसिफ आलम, समीउल्लाह खान, अरमान अंसारी, अतीक अंसारी, तौहिद आलम, अजमल खान, हेमंत मिंज, राजन केरकेट्टा, शोएब अंसारी, मंटू अंसारी, अमजद खान, सिद्दीक खलीफा, फिरोज खान, आशीष बाड़ा, सुशील कुजूर, जुबेर अहमद, जीशान खलीफा, अमजद अली, साजिद अहमद आदि प्रमुख हैं. अंत में महिला जिला उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और राहुल गांधी के जन्मदिन पर केक काट कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel